Chomu: प्रदेश के संविदा कर्मियों के समर्थन में भाजपा उतर आई है. प्रदेश के विभिन्न दफ्तरों में कई सालों से संविदा कर्मी संविदा पर काम कर रहे हैं, जिन्हें परमानेंट होने की एक आस है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने संविदाकर्मियों को लेकर बयान दिया है. सरकार को आड़े हाथ लेते हुए वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. रामलाल शर्मा ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने संविदा कर्मियों को नियमितीकरण वादा किया था. अब साढ़े 3 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन सरकार ने संविदा कर्मियों के साथ अब तक वादाखिलाफी की है. 


अब तक भी नियमितीकरण नहीं किया. सरकार ने मंत्री बीडी कल्ला के नेतृत्व में एक कमेटी बनाकर इतिश्री कर ली. अब तक कमेटी दो कदम भी नहीं चल पाई. प्रदेश के करीब 3 लाख संविदा कर्मी स्थाई होने का इंतजार कर रहे हैं. रामलाल शर्मा ने सरकार से तीन लाख संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की है. 


यह भी पढ़ेंः राजस्थान में झमाझम बरस रहे बादल, आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.