REET धांधली को लेकर BJP ने तेज की CBI जांच की मांग, 15 फरवरी को करेंगे विधानसभा का घेराव
रीट (REET Paper Leak) धांधली मामले में सीबीआई (CBI) जांच की मांग को लेकर भारतीय जनता (BJP) की ओर से 15 फरवरी को विधानसभा पर प्रदर्शन किया जाएगा. युवा मोर्चा सहित भाजपा के सभी मोर्चा इस प्रदर्शन में शामिल होंगे.
Jaipur: रीट (REET Paper Leak) धांधली मामले में सीबीआई (CBI) जांच की मांग को लेकर भारतीय जनता (BJP) की ओर से 15 फरवरी को विधानसभा पर प्रदर्शन किया जाएगा. युवा मोर्चा सहित भाजपा के सभी मोर्चा इस प्रदर्शन में शामिल होंगे.
प्रदेश में भाजपा रीट धांधली मामले में जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है. विधानसभा में भाजपा विधायक लगातार हमलावर हैं, वहीं सड़कों पर पार्टी की ओर से आंदोलन किए जा रहे हैं. प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन के बाद अब पार्टी की ओर से विधानसभा का घेराव किया जाएगा.
सदन में भाजपा विधायकों की मांग के दौरान हंगामा होने पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने चार विधायकों को सदन से निष्कासित कर रखा है. इसको लेकर सदन में गतिरोध चल रहा है।वहीं दूसरी ओर रीट में सीबीआई जांच की मांग पर बाहर सड़क भी प्रदर्शन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, 'मिस यूनिवर्स' के घर की बनी बहू
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि रीट परीक्षा पेपर लीक की सीबीआई जांच के लिए विधानसभा सदन के अंदर हम इस मामले पर लगातार संघर्ष कर रहे हैं, वहीं बाहर सड़क पर पार्टी स्तर के ओर से मामला उठाया जाएगा. इसके तहत 15 तारीख को विधानसभा का घेराव किया जाएगा. युवा मोर्चा सहित भाजपा पार्टी के सभी मोर्चे विधानसभा का घेराव करेंगे.
सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कहा रीट में जो धांधली हुई है इतिहास में अब तक की सबसे बडी धांधली हुई है. लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ हुई छलावा की जांच की मांग कर रहे हैं. एसओजी ने यह प्रमाणित कर दिया है कि 40 से अधिक लोग जेल में है, लाखों परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. भाजपा की एक ही मांग है कि निरपेक्ष तरीके से जांच करे जो भी लोग दोषी हो उन्हे दंड मिले.