CM गहलोत को न जनता, न कार्यकर्ता, सिर्फ कुर्सी बचाने की चिंता- अरूण सिंह
अरूण सिंह ने कहा कि कांग्रेस में गहलोत का केवल कुर्सी बचाने के लिए जयपुर से उडकर उदयपुर जाना.कई चार्टर उपयोग कर राजस्थान के खजाने को लुटाना, विधायकों के कहने पर अफसरों को तबादला करना आदि प्रलोभन नहीं है तो क्या है.
जयपुर: भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह जयपुर पहुंचे. जयपुर हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए अरूण सिंह ने कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला.अरूण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस वक्त न जनता, न कांग्रेस कार्यकता, सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है.
भाजपा विधायकों की बाड़ाबंदी में प्रशिक्षण के लिए पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने मीडिया से कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री सब काम धाम छोडकर एक हफ्ते से उदयपुर में पड़े हैं.एक एक विधायक की सेवा में लगे हुए हैं.उनकी सब मांगों को पूरा कर रहे हैं.सिंह ने कहा कि पहले तो गहलोतजी को राजस्थान का एक भी कार्यकर्ता नहीं मिला जो राज्यसभा जाने योग्य हो, तीनों प्रत्याशी बाहर के हैं.इससे बड़ा राजस्थान का क्या अपमान हो सकता है.
कुर्सी बचाने के लिए समझाैता
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि केवल और केवल अपनी कुर्सी बचाने के लिए गहलाेतजी इतना समझाैता कर रहे हैं कि उन्हें प्रदेश की जनता की चिंता नहीं है और न ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी चिंता है.प्रदेश में जिस प्रकार से काूनन व्यवस्था ध्वतस्त है चारों तरफ भ्रष्टाचार-जंगलराज है.उनको संभालने के बजाय उदयपुर में बैठे हैं.
यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे का बड़ा बयान, भाजपा की सरकार आई तो लोकतंत्र सेनानियों की शुरू होगी पेंशन
सरकार होेने के बावजूद बाड़ाबंदी, कमजोर सरकार
अरूण सिंह ने कहा कि कोई भी सरकार सत्ता में रहती है, कभी भी विधायक को एक जिले से छोड़कर दूसरे जिले में ले जाती है क्या ? कर्नाटक में भी चुनाव हो रहे हैं, हमने विधायकों को 9 को बुलाया है दस को वोटिंग करेंगे.यहां इनकी राजस्थान में कांग्रेस गहलोत की सरकार होने के बावजूद विधायकाें की बाड़ाबंदी की जा रही है.इतनी कमजोर यह गहलोत सरकार है.किसी ने कल्पना भी नहीं की है.
जनता का भरोसा टूट चुका
अरूण सिंह ने आरोप लगाया कि राजस्थान की जनता में आक्रोश है, उनका मुख्यमंत्री से भरोसा भी टूट चुका है.कांग्रसे में भी स्वाभिमानी विधायक हैं.वो भी देख रहे हैं कि गहलोजजी कितना समझौता करेंगे.राजस्थान की जनता के साथ कुशासन हो रहे हैं.
सरकार उनकी विधायकाें को बंदी बनाया
भाजपा प्रदेशप्रभारी ने हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत पर कहा कि सरकार उनकी है, विधायकों को बंदी बनाकर उदपुर में रख रहे हैं.सबको मालूम है कि उनकी कैसे कैसे सेवा हो रही है. किस प्रकार समझौते किए जा रहे हैं. लाेगों को सब मालूम है. राजस्थान के हित को भुलाकर सबकुछ लुटा देने पर राजस्थान की जनता गहलोत को कभी माफ नहीं करेगी.
क्रॉस वोटिंग का यह बताया आधार
अरूण सिंह ने कहा कि कांग्रेस में गहलोत का केवल कुर्सी बचाने के लिए जयपुर से उडकर उदयपुर जाना.कई चार्टर उपयोग कर राजस्थान के खजाने को लुटाना, विधायकों के कहने पर अफसरों को तबादला करना आदि प्रलोभन नहीं है तो क्या है.बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग क्यों करेगी.हम जिले से लेकर सभी तरह का अभ्यास वर्ग करते हैं.यह भाजपा की कार्यपद्धति है.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें