Jaipur News: प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा के तहत शहर के विद्याद्यर नगर मंडल में जनसंवाद किया गया. इस मौके पर भाजपा संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने ढेहर के बालाजी मंदिर में धोक लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनता से संवाद किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंद्रशेखर ने कहा कि प्रदेश की जनता मौजूदा गहलोत सरकार के प्रति आक्रोशित है और जनता का ग़ुबार सत्ता में बदलाव के साथ ही थमेगा. इस मौके पर संगठन महामंत्री ने आम जन को पत्रक वितरण किए और शिकायत पत्र भी भरवाये. यात्रा के दौरान रास्ते में पूर्व सैनिक और महिलाओ के चौपाल में चर्चा की और आईफा हीरो मेजर दलपत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजली की. 


यह भी पढे़ं- जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट: विदाई के आंसुओं की जगह बहे मातम के आंसू, जिम्मेदार कौन?


 


स्थानीय विधायक नरपत सिंह राजवी ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार जंगलराज और लुटेरी सरकार का पर्याय बन चुकी है. जनता ने बदलाव का मन बना लिया है क्योंकि जिन झूठे वादो के साथ गहलोत सरकार सत्ता में आई थी न तो उनकी पूर्ति हुई न ही सुशासन की स्थापना. वही भाजपा शहर ज़िलाध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सत्ता नाम की कोई चीज ही नज़र नहीं आ रही. 


इस बार ऐसे लग रहा है, जैसे प्रदेश में जनता की नहीं रिजॉर्ट मालिकों की सरकार चल रही है. जो जब मन करता है, रिजॉर्ट में चली जाती है. भाजपा जयपुर शहर महामंत्री कृष्ण मोहन शर्मा ने बताया कि जयपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चल रही जन आक्रोश यात्राओं में जनता खुद आगे आ रही है और गंदगी, अपराध और यातायात की बिगड़ी व्यवस्था, मकानों के पट्टे नहीं मिलने की शिकायते से हमें अवगत करवा रही है.