Jaipur: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह  24 जुलाई को भरतपुर जिले के पासोपा गांव पहुंचेंगे.  यहा वह  संतों  और स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद वह आदिबद्री मंदिर  जाएगे . मंदिर में दर्शन के बाद वह 2:30 बजे भरतपुर मुख्यालय  जाएंगे. उसके बाद  वह शाम को 5 बजे मथुरा जिले में स्थित मान मंदिर पहुंचकर स्वर्गीय संत विजय दास जी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें : Rajasthan Weather : राजस्थान के करीब 2 दर्जन जिलों में झमाझम बारिश,जयपुर में कई जगह पानी भरा


बता दें कि, अवैध खनन और संत विजय दास के आत्मदाह मामले पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत जगत प्रकाश नड्डा ने चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. जिसे लेकर यह समिति घटनास्थल का दौरा कर जानकारी एकत्रित करेगी और शीघ्र ही इस हादसे की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी. 


इस उच्चस्तरीय समिति में राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद सत्यपाल सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं सांसद बृजलाल यादव को शामिल किया गया है, जो घटनास्थल का दौरा कर तथ्य एकत्रित करेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंपेंगे. 


जयपुर की खबरों को लिए यहां क्लिक करें