जयपुरः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 10 और 11 मई को राजस्थान प्रवास पर रहेंगे. 10 मई को नड्डा श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में बीकानेर संभाग के बूथ सम्मेलन को संबोधित करेंगे. 11 मई को हनुमानगढ़ जिला कार्यालय का उदघाटन करेंगे. साथ ही हनुमानगढ़ से अन्य 09 जिला कार्यालयों का वर्चुअली उदघाटन करेंगे. नड्डा के दौरे की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां 9 मई को सूरतगढ़, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 
कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरुण सिंह और सतीश पूनिया 10 और 11 मई को नड्डा के साथ बूथ सम्मेलन और जिला कार्यालयों के उदघाटन कार्यक्रमों में साथ रहेंगे. अरुण सिंह नई दिल्ली से श्रीगंगानगर के लिए रवाना होंगे. जबकि डॉ. सतीश पूनिया जयपुर से सूरतगढ़ के लिए रविवार रात ट्रेन से रवाना होंगे.