Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP Rajasthan President) सतीश पूनिया (Satish Punia) ने कहा कि कांग्रेस बरसों से मार्केटिंग (Marketing) कर रही है. अब राहुल गांधी (Rahul gandhi) से उनका माल नहीं बिक रहा है. पूनिया यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि 2023 के बाद कांग्रेस को मार्केटिंग का कोई मौका नहीं मिलेगा. देश से कांग्रेस (Congress) विचार खत्म हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता अपने कामों की मार्केटिंग करने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन अब उनका माल बिकता नहीं है. पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान के बाद प्रतिक्रिया स्वरूप यह बात कही. दरअसल एक दिन पहले जयपुर के बाड़ापदमपुरा में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि कांग्रेस की सरकारें काम तो खूब करती हैं, लेकिन पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं को इन कामों की मार्केटिंग करना नहीं आता. 


सीएम गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस में अपने कामों की मार्केटिंग की परिपाटी पुरानी रही है. पूनिया ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू जब से पैदा हुए थे, तब से कांग्रेस ने मार्केटिंग शुरू की थी. उसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (rajeev gandhi) और राजीव गांधी  (rajeev gandhi)ने मार्केटिंग की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अभी मार्केटिंग कर रहे हैं, लेकिन अब उनका माल बिकता नहीं है.


उन्होंने कहा कि आजादी के बाद के 70 साल में से 50 साल तक कांग्रेस ने राज किया, फिर भी कांग्रेस के नेता यह कहते हैं कि वह मार्केटिंग नहीं कर पाते तो यह शायद कांग्रेस के विचार की ही कमजोरी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विचार इतना कमजोर हो गया है कि जनता ने उन्हें अस्वीकार कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक कांग्रेस हिंदुस्तान के नक्शे से गायब हो रही है और यह उनकी कमजोर मार्केटिंग का पुख्ता सबूत है. 


यह भी पढ़ें: Jaipur : शिक्षा विभाग ने बदले नियम, 3 लाख शिक्षकों के प्रमोशन पर लग सकता है अड़ंगा


 


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की बदनीयति, उनकी इच्छाशक्ति की कमजोरी और कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का सबूत यही है कि कांग्रेस धीरे-धीरे परिदृश्य से गायब होती जा रही है. पूनिया ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से दिया गया बयान हताशा और निराशा का बयान दिख रहा है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: अगले तीन दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश होने की संभावना


 


2023 के बाद मार्केटिंग की जरूरत ही नहीं पड़ेगी- पूनिया
उन्होंने कहा कि संभवत 2023 के बाद तो कांग्रेस को कम से कम राजस्थान में मार्केटिंग की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. पूनिया ने कहा कि 2023 के बाद बीजेपी कांग्रेस को फिर से सत्ता में आने का कोई मौका नहीं देगी.