Chomu: बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश में सामाजिक एवं न्याय विभाग द्वारा संचालित छात्रावास 1 जून से खाली कराने वाले आदेश को लेकर सरकार को घेरा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा अभी तक छात्रावासों में रह रही छात्राओं के एग्जाम भी पूरे नहीं हुए और न ही छात्राओं के दूसरी जगह रहने की कोई व्यवस्था है, ऐसे में सरकार ने 1 जून से सभी छात्रावास खाली करने के आदेश जारी कर दिए. उन्होंने कहा प्रदेश के मुखिया एक तरफ कहते हैं कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ऐसे में बेटियां कैसे आगे बढ़ेगी.


बीजेपी ने की यह बड़ी मांग
जहां प्रदेश में एक तरफ नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस तरह की घटनाओं को प्रदेश की सरकार रोकने में विफल रही है तो वहीं, इन छात्रावासों में रह रही बालिकाओं को सरकार दरिंदों को नोचने के लिए खुले आसमान के नीचे क्यों भेज रही है? रामलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार इस आदेश को वापस लेने की मांग करती है.


यह भी पढे़ं- Video: तेजी से वायरल हो रहा प्रेग्नेंसी पर बना यह विज्ञापन, महिलाएं देखना न भूलें


यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें