जयपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों  दल आक्रामक नजर आ रहे है. प्रदेश बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.  जोशी ने कहा कि झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है. आगामी चुनाव में बीजेपी टू थर्ड मेजोरिटी के साथ सरकार बना रही है . जोशी ने कर्नाटक चुनाव को लेकर कहा कि वहां जो दांव कांग्रेस ने खेला वो राजस्थान में नहीं चलेगा.  झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना कांग्रेस के डीएनए में है , लेकिन जनता सब समझ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी बनने के बाद प्रहलाद जोशी पहली बार जयपुर आए. जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में जोशी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के झूठे वादों के चलते किसानों की जमीन नीलाम होने की कगार पर है .  इस सरकार ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी होगी , लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपने उस वादे से मुकर गई. इतना ही नहीं प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था के चलते महिलाएं सुरक्षित नहीं है. देश में महिला दुष्कर्म और हिंसा के मामले में पहले पायदान पर है. आज देश की बहन बेटियां घर से बाहर निकलने में डर रही है , भय के माहौल में उनको जीने को मजबूर होना पड़ रहा है . 


पूरा फीडबैक, दो तिहाही बहुमत 


जोशी ने कहा कि यहां आने से पहले पूरा फीडबैक ले लिया है , जनता मन बना चुकी है , बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में टू थर्ड बहुमत के साथ सरकार बना रही है . बीजेपी ने जमीनी स्तर पर कई आंदोलन किए हैं और जनता बीजेपी के साथ खड़ी नजर आई. ऐसे में दो तिहाई बहुमत बीजेपी को मिल रहा है. 


झूठ बोलना कांग्रेस के डीएनए में -


जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जनता को गुमराह किया.   झूठे वादे करती है और फिर सत्ता में आने के बाद उन वादों को भूल जाती है. राजस्थान में बिजली के बढ़े हुए दाम इस बात का उदाहरण है.  अब जनता गुमराह होने वाली नहीं है , कर्नाटक में जिस तरह से झूठे वादे करके सत्ता हासिल की , उसके बाद 2 महीने में ही वहां की जनता समझ चुकी है कि झूठ बोल कर सत्ता हासिल करना कांग्रेस के डीएनए में है. राजस्थान में अब कांग्रेस का यह दांव चलने वाला नहीं है.


जोशी ने कहा कि जनता के साथ हुई छलावे को लेकर बीजेपी अपनी पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में हैं.  गांव ढाणी शहर तक लोगों के सामने कांग्रेस के झूठ को बेनकाब करेगी.  जोशी ने कहा कि भाजपा ने सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है , आमजन का रेस्पॉन्स अच्छा आ रहा है , इसलिए  पूरा विश्वास है , सिस्टम को और चैनेलाइज करेंगे , जनता के बीच में मुद्दे लेकर जाएंगे . 


ये भी पढ़ेंः बीकानेर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का पहला जत्था रवाना, 400 नागरिकों को मिला पहला मौका


ये भी पढ़ेंः राजस्थान- CM गहलोत ने सरकारी नौकरी पाने का सपना किया और भी आसान, आवेदन शुल्क में दी ये बड़ी राहत