BJP का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शर्मा ने कही ये बात
शिविर का उद्घाटन BJP के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शर्मा और वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी ने किया. प्रशिक्षण शिविर में जिले के भाजपा पदाधिकारी शामिल हुए.
Dausa: दौसा जिला मुख्यालय पर 27 दिसम्बर से भाजपा का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. शिविर का उद्घाटन भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शर्मा और वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी ने किया. प्रशिक्षण शिविर में जिले के भाजपा पदाधिकारी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- Jaipur : प्रभुलाल सैनी का गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा
संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शर्मा ने कहा भाजपा की कार्य पद्दति में समय-समय पर कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग बैठ के प्रबोधन और आवास चलता रहता है. इसके तहत हम कार्यकर्ता का निर्माण विकास सम्भाल और उसके माध्यम से पार्टी का विस्तार करते है. उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण देश के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से यह पद्धति विकसित हुई है. राजस्थान (Rajasthan News) में ये तीन दिवसीय शिविर 13 सत्र के साथ आयोजित किए जा रहे है. वहीं भाजपा की विधानसभा चुनावों (Vidhan Sabha Election) की तैयारी के सवाल पर चन्द्रशेखर शर्मा ने कहा भाजपा के प्रशिक्षण शिविरों में संगठनात्मक रचनात्मक और असन्दोलनात्मक विषयों पर चर्चा होती है.
यह भी पढ़ें- नई शिक्षा नीति के सुधारों को शीघ्र लागू करना सुनिश्चित करें विश्वविद्यालय- राज्यपाल कलराज मिश्र
वहीं भाजपा नेता घनशयाम तिवाड़ी ने कहा भारतीय जनता पार्टी (Rajasthan BJP) एक वैचारिक पृष्ठभूमि की पार्टी है और कैडर बेस मास पार्टी है. साथ ही अपने कैडर को विचारधारा से अवगत करवाने के लिए ये प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे है, जिसके माध्यम से कार्यकर्ता जन-जन तक विचारधारा पहुंचा सके.
Report- Laxmi Avatar