Jaipur: जयपुर जिला परिषद में BJP की जीत मिली है. भाजपा की रमा देवी चौपड़ा जयपुर जिला प्रमुख बन गई हैं. जयपुर जिला प्रमुख के चुनाव में BJP ने हारी बाजी जीती है और कांग्रेस ने जीती बाजी हारी है. बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस अपना जिला प्रमुख नहीं बना पाई. रमा देवी को प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने बड़ा कार्ड खेला. बीजेपी के अब 26 सदस्य हो गए है तो वहीं कांग्रेस के 25. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर जिला प्रमुख (Jaipur district chief election) का नामांकन दाखिल करने से पहले ही कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा था. कांग्रेस (Congress) के सिंबल से जिला परिषद का चुनाव लड़ने वाली रमा देवी (Rama Devi) ने बीजेपी के सिंबल पर जिला प्रमुख का नामांकन दाखिल कर दिया था, जिसके बाद अब प्रदेश की राजनीति फिर से गरमा गई थी.

यह भी पढ़े- BJP ने लगाई कांग्रेस के किले में सेंध, जानिए किसका पलड़ा है भारी!


हालांकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उलटफेर के संकेत दे दिए थे. पूनिया ने ट्वीट किया था कि आमेर, जालसू और जयपुर में खेला होबे.पूनिया के ट्वीट का लोग अब मतलब निकाल रहे हैं. 

प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत गुर्जर ने ट्वीट का सतीश पूनिया के आमेर जालसू और जयपुर में खेला होबे ट्वीट का जवाब दिया. जसवंत गुर्जर ने लिखा कि यह खेल वो है जो लोकतंत्र की हत्या करते हैं. जिन्हें जनता नकार दे वो ऐसे घिनोने खेल खेलते हैं. जो खेला आप का बंगाल से शिरू हुआ है देश के हर राज्य में होगा. यह ट्वीट संभाल के रखना सतीश जी.

यह भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: 6 से 10 सितम्बर तक होगी झमाझम बरसात, जानिए कहां होगी अधिक बारिश


इस मामले पर आज महेश जोशी ने कहा कि "बीजेपी की तरफ से हर बार जोड़तोड़ की राजनीति की जाती है और हर बार उसका मुंह की खानी पड़ती है और इस बार भी उनको मुंह की ही खानी पड़ेगी. सतीश पूनिया और राजेन्द्र राठौड़ कौ हॉर्स ट्रेडिंग में महारत हासिल है, जिसका नमूना कई बार देखा जा चुका है, लेकिन इस बार भी भाजपा कामयाब नहीं होगी. जब वोटिंग होगी तो कांग्रेस का प्रत्याशी ही जिला प्रमुख बनेगा."