Jaipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शनिवार को हवामहल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तंवर के नेतृत्व में मोदी के नाम का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- विवाहिता से मिलने हरियाणा से दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया आशिक, ग्रामीणों ने धुन दिया


जलमहल स्थित काला हनुमान मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए. इस दौरान पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तंवर ने बताया कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान बढाया, हमें गर्व है मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं. सभी भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मोदी की लंबी आयु और स्वास्थ्य के स्वस्थ रहने की दुआ करते हैं. इस अवसर पर जेपी शर्मा, कृष्ण कुमार, विनोद नेगी, कुसुम शर्मा, संजीव शर्मा और अमित पारीक सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.


Reporter- Damodar Raigar


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.