Sikar: राजस्थान के सीकर (Sikar News) जिले के श्रीमाधोपुर में नेहरू युवा केन्द्र संगठन सीकर और संतश्री नारायणदास यूथ मंडल के संयुक्त तत्वाधान में चल रही 6 दिवसीय ब्लॅाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आज पांचवे दिन विभिन्न आयुवर्ग के खिलाडियों में भाला फेंक प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें अंडर-18 वर्ष आयुवर्ग में 900 ग्राम का भाला राहुल सेन 27.20 मीटर फेंक कर प्रथम रहे. साथ ही कबड्डी, वॅालीबाल और रस्साकस्सी प्रतियोगिता के आयोजन भी होगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - हत्या की सुपारी देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार


मंड़ल अध्यक्ष अक्षय कुमावत (Akshay Kumawat) ने बताया कि भाला फेंक अंडर-18 आयु बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर राहुल सैन 27.20 मीटर, द्वितीय मंजीत पलसानियां 27 मीटर, तृतीय पर 26.5 मीटर, अंडर- 15 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर पिंटू समौता ने 28.40 मीटर, द्वितीय पर विकास यादव ने 28 मीटर, तृतीय पर करण सैनी ने 19.80 मीटर, अंडर- 15 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर हेमा बडसीवाल ने 10 मीटर, द्वितीय पर कुमकुम पारीक ने 8.31 मीटर, तृतीय पर रागिनी सैन ने 7.70 मीटर, अंडर-12 वर्ग में रस्सीकूद प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसके बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर राधिका स्वामी ने 112 जम्प, द्वितीय पर खुशबू झरवाल ने 68 जम्प, तृतीय पर भावना कंवर ने 41 जम्प, बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर कमलेश कुलदीप ने 100 जम्प लगातार, द्वितीय पर दिवेश कुमावत ने 60 जम्प, तृतीय पर सुमित स्वामी ने 58 जम्प किए.


यह भी पढ़ें - Sikar: श्रीमाधोपुर में वाहन चोरी और अन्य चोरी की वारदात करने वाली गैंग का आरोपी अरेस्ट


उपाध्यक्ष और कोच अनुराग मंगावा (Anurag Mangwa) ने बताया कि कबड्डी, वॅालीबाल और रस्साकस्सी प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा जिसका निशुल्क पंजीयन आधार कार्ड की छायाप्रति लाने पर किया जाएगा और जिला समन्वयक तरुण जोशी ने बताया कि ब्लॅाक स्तरीय इस टूर्नामेंट में 15 से 29 वर्ष आयुवर्ग के खिलाडियों को जनवरी माह में होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी शामिल किया जाएगा.