Jhunjhunu: विधानसभा में विपक्ष के हंगामें पर परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने बड़ा बयान दिया है. झुंझुनूं दौरे पर आए बृजेंद्र ओला ने कहा कि सदन चर्चा करने के लिए है. सरकार के जवाब से विपक्ष सहमत नहीं है तो वह फिर से अपनी बात सदन में रखें लेकिन, सदन ना चलने देना ना तो विपक्ष के लिए सही है और ना ही जनता के लिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झुंझुनूं के मान नगर स्थित अपने कार्यालय में ज़ी राजस्थान न्यूज से खास बातचीत में ओला ने कहा कि रोडवेज की आय बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. रोडवेज से जानकारी मांगी गई है कि जिन रोडवेज डिपो में सरप्लस जमीन है उनमें ​पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनियों के पेट्रोल पंप खोलने और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह किराए पर दी जाएगी.


ये भी पढ़ें- Alwar: शहर के बाजारों से यातायात समस्या का होगा समाधान, तांगा स्टैंड पर बनेगी 5 मंजिला पार्किंग


उन्होंने बताया कि रोड सेफ्टी के लिहाज से भी विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है. विभाग के सर्वे के मुताबिक सर्वाधिक सड़क हादसे जयपुर-किशनगढ़ रोड पर होते हैं. इसलिए इस रोड पर दो महीने का ट्रायल रखा गया है. हादसों के कारणों से लेकर उसके समाधान के लिए दो महीने तक इस सड़क के हर एक मूवमेंट को तकनीकी माध्यम के अलावा पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सर्विलांस पर रखा जाएगा. इसके बाद रोड सेफ्टी की एक रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश में उसे लागू किया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र झाझड़िया, डीसीसी उपाध्यक्ष विद्याधर ज्याणी, उमर कुरैशी और अजय चाहर मौजूद थे.


Report-Sandeep Kedia