श्रीनाथजी मंदिर के खर्चभंडार में संपन्न हुआ आषाढ़ी तौल, मंडल नाथद्वारा ने दी जानकारी
रेनवाल जोबनेर सड़क मार्ग पर एक ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में पचकोडिया से रेनवाल की ओर आ रही दूसरी कार की टक्कर हो गई.
Phulera: रेनवाल जोबनेर सड़क मार्ग पर एक ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में पचकोडिया से रेनवाल की ओर आ रही दूसरी कार की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में जीजा साली की मौके पर ही मौत हो गई और मृतक की पत्नी और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर रेनवाल पुलिस मौके पर पहुंचे एंबुलेंस की मदद से घायलों को रेनवाल सीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां पर महिला सहित दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- विद्यार्थी ट्रेन में बैठकर करते है पढ़ाई, बोगियों बन रही आकर्षण का केंद्र
दूसरी कार में सवार एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. महिला सहित तीन जनों को प्राथमिक उपचार कर जयपुर रेफर कर दिया गया. कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार ने बताया कि दोपहर के समय रेनवाल जोबनेर सड़क मार्ग पर रेनवाल ओर से जा रही कार एक ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में पचकोडिया की तरफ से आ रही कार से टकरा गई. इस सड़क हादसे में कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसमें दो की मौत हो गई और तीन लोगों को जयपुर रेफर कर दिया गया.
Reporter: Amit Yadav