Jaipur: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया. बता दें कि बजट से लोगों की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई थी जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से कई बड़ी घोषणा की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट में रेल से लेकर युवाओं तक का ध्यान रखा गया है. बजट में विदेश जाने की इच्छा रखने वालों का भी खास ख्याल रखा गया है, साल 2022-23 से चिप वाले ई-पासपोर्ट
मिलेंगे. भविष्य को देखते हुए आधुनिक चिप लगाई जाएगी. वित्त मंत्री ने अपनी घोषणा में कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा और वहां पर नई तकनीक आधारित पासपोर्ट सेवाओं को मुहैया कराने के लिए एलोकेशन किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें : REET भर्ती परीक्षा 2021 प्रकरण की CBI जांच की मांग, SDM को CM के नाम दिया ज्ञापन


अन्य सेक्टर्स से जुड़ी बड़ी घोषणा
1. साल 2022-23 में 80 लाख नए घरों का निर्माण होगा, जिसके तहत 48,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जाएगी.
2.  शिक्षा के क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएंगी और स्कूलों में हर क्लास में टीवी लगाया जाएगा.
3. देश की युवा शक्ति को स्किल इंडिया मिशन के जरिए और स्किल्ड वर्कर बनाने पर कई सरकारी योजनाओं के तहत काम किया जाएगा. इसके साथ ही बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकारी प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी.
4. किसानों के खाते में MSP के जरिए 2.37 करोड़ रुपये सरकार ने भेजे हैं. इसके साथ ही आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. इसके साथ ही देश के किसानों को डिजिटल सेवाएं भी मुहैया कराई जाएगी. ड्रोन के जरिए कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देंगे.