Budh Asta 2023: आज से बुध अस्त, मकरसंक्रांति तक संभल कर रहें 5 राशियों के लोग
Budh Asta 2023: बुद्धि प्रदाता बुध 2 जनवरी 2023 को धनु राशि में शाम 06 बजकर 27 मिनट पर अस्त होने वाले हैं. इसके बाद 13 जनवरी 2023 को बुध का उदय होगा. इस तरह बुध पूरे 11 दिन अस्त ही रहने वाले हैं.
Budh Asta 2023: बुध 2 जनवरी 2023 को धनु राशि में शाम 06 बजकर 27 मिनट पर अस्त होने वाले हैं. बुद्धि, संवाद, दोस्त और तर्क के कारक ग्रह बुध ही है. अस्त बुध के चलते ज्योतिषविदों ने कुछ राशियों को संभलकर रहने की सलाह दी है. अस्त बुध कौन सी राशि के जातकों को नुकसान पहुंचा सकता है.
मेष
बुध आपकी राशि के नौवें भाव में अस्त होने वाले हैं.
वाणी पर संयम रखना होगा.
दूसरों से बातचीत करते वक्त विशेष सावधानी रखें.
आपकी वाणी किसी को भावनात्मक रूप से ठेस पहुंचा सकती हैं.
निजी और प्रोफेशनल लाइफ में परेशानी दिखेगी.
सेहत को लकेर सतर्क रहें.
मिथुन
बुध देव आपकी राशि के 7वें भाव में अस्त रहे हैं.
नए बिजनेस के लिए थोड़ा इंतजार करें.
धनु राशि में अस्त बुध, मां और पत्नी के बीच परेशानी पैदा करेगा.
रिश्तों में दूरियां बहुत बढ़ सकती है, बातचीत से समस्या का हल निकालें.
सिंह
बुध दूसरे और 11वें भाव के स्वामी होने के चलते धन और लाभ दोनों से जुड़े हैं.
कुछ आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
सट्टा, शेयर बाजार और लॉटरी में निवेश ना करें, नुकसान होने चांस हैं.
अचानक धन हानि हो सकती है.
धनु
सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है.
धनु राशि में ही बुध के अस्त होने से आपका व्यवहार बदलेगा.
समाज में अपनी छवि को लेकर सतर्क रहें.
व्यवहार और वाणी दोनों पर संयम रखें.
कुंभ
कुंभ राशि के ग्यारहवें भाव में बुध अस्त होगा.
बिना सोचे लिए गए निवेश से जुड़े फैसले आर्थिक स्थिति को खराब कर सकते हैं.
इस दौरान कहीं भी निवेश से बचें.
प्रोफेशनल डिग्री ले रहे छात्रों को प्लेसमेंट के लिए थोड़ा इंतजार करना चाहिए.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता. अधिक जानकारी के लिए संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें )