Rajasthan Mega Job Fair 2023: राजस्थान में मेगा जॉब फेयर के माध्यम से प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को रोजगार देने की सरकार बड़ी पहल कर रही है, मिली जानकारी के अनुसार 10 हजार से अधिक पदों पर मेगा जॉब फेयर के माध्यम से भर्ती की जाएगी.  राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मेगा जॉब फेयर का आयोजन कोटा में 27 से 28 जून के बीच किया जाएगा. इस बार मेगा जॉब फेयर में 400 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं. यह कंपनियां महाविद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न सेक्टर में रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी. राजस्थान मेघा जॉब फेयर भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन करके कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं.


आपको बता दें कि राजस्थान मेगा जॉब फेयर को लेकर तैयारियां आखिरी दौर पर हैं,जॉब फेयर में युवाओं को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर मौका दिया जाएगा. इसमें अभ्यर्थियों को कंपनियों में प्लेसमेंट और नियुक्ति आदि दी जाएंगी.निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों से कंपनिया इस जॉब फेयर में हिस्सा लेंगी.आपको बता दें कि बेरोजगार अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.


आयु सीमा
राजस्थान मेघा जॉब फेयर 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तक रखी गई है. जब की अधिकतम आयु सीमा के लिए कोई प्रावधान नहीं रखा गया है.इस लिए बेरोजगारों की एक बड़ी संख्या रजिस्ट्रेशन करवा सकती है.


योग्यता
राजस्थान मेघा जॉब फेयर भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, अनुभवी या फ्रेशर कोई भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है.


How To Apply Rajasthan Mega Job Fair 2023


राजस्थान मेघा जॉब फेयर की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है
 कोटा के सेक्शन पर क्लिक करना है
 कैंडिडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
(न्यू रजिस्ट्रेशन) के लिंक पर क्लिक करना है
यह लिंक हमने आपको नीचे भी उपलब्ध करवा दिया है
इससे आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा
इसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर,शैक्षणिक योग्यता सहित पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी है
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आप इसका प्रिंट आउट निकाल कर भी सुरक्षित रख सकते हैं


ये भी पढ़ें- CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत का उदयपुर दौरा, कहा- बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर