इस `अपशगुनी बंगले` में रहने से बचे राजस्थान के मंत्री, विश्वेंद्र सिंह और धारीवाल के बंगले मे रहेंगे ये मिनिस्टर्स, जानिए मंत्रियों का नया पता
Rajasthan Politics: रविवार 14 जनवरी को भजनलाल सरकार के 17 मंत्रियों को सामान्य प्रशासन विभाग ने बंगले आवंटित किए. बंगला नंबर 48 पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आवंटित किया गया है.
Rajasthan Politics: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से समाने वाली रोड पर स्थित बंगले में भजनलाल सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर रहेंगे. इस बंगले में पहले पूर्व मंत्री शांति धारीवाल रहते थे. इसके अलावा चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मुख्यमंत्री निवास के ठीक सामने स्थित जिस बंगले में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह रहते थे उसमें रहेंगे.
रविवार 14 जनवरी को भजनलाल सरकार के 17 मंत्रियों को सामान्य प्रशासन विभाग ने बंगले आवंटित किए. बंगला नंबर 48 पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आवंटित किया गया है. इसके अलाव बंगला नंबर 49 विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवानानी को अलॉट किया गया है.
वहीं एक सरकारी बंगला सिविल लाइंस में ऐसा है जो अशुभ या अपशगुनी माना जा रहा है. इस बंगले का नंबर 382A है. पहले इस बंगले में बीडी कल्ला रहते थे. ज्योतिषियों की सलाह पर विधानसभा चुनाव से पहले कल्ला ने 382A बंगले को छोड़ दिया था. जिसके बाद वह खुद के (निजी) निवास स्थान पर में शिफ्ट हो गए थे. रिपोर्ट्स की माने तो कल्ला को ज्योतिषियों ने सलाह दी थी कि यह बंगला शुभ नहीं है. अगर यहां रहने का वह निर्णय नहीं बदलते हैं तो उनका टिकट कट सकता है. हालांकि कल्ला को टिकट तो मिला लेकिन वह चुनाव नहीं जीत पाए.
इसके अलावा जिन बंगलों में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा रहते हैं वह किसी को अलॉट नहीं किए गए. बताया जा रहा कि डोटासरा और पायलट ने आवास आवंटन के लिए बनी विधानसभा की कमेटी के अध्यक्ष से आग्रह कर कहा था कि उनको मौजूदा बंगलों में रहने दिया जाए. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ये तर्क दिया गया कि सिविल लाइंस के सरकारी बंगलों में रहने का पहला अधिकार मंत्रियों का है. बता दें कि पायलट और डोटासरा मंत्री नहीं है ऐसे में उन्हें बंगले खाली करने पड़ सकते हैं.
जानिए किस मंत्री को मिला कौन सा बंगला मिला
सुमित गोदारा-1/51 गांधी नगर
संजय शर्मा- बी 5, गांधी नगर
गौत्तम कुमार दक- 381 सिविल लाइंस
झाबर सिंह खर्रा- 18 सी, सिविल लाइंस
गजेंद्र सिंह खींवरस-18 डी, सिविल लाईन
बाबूलाल खराड़ी-383 ए, सिविल लाइंस
मदन दिलावर-380, सिविल लाइंस
जोगाराम पटेल- 382, सिविल लाइंस
सुरेश सिंह रावत-385 ए, सिविल लाइंस
अविनाश गहलोत- 383 सिविल लाइंस
जोराराम कुमावत-385 बी, सिविल लाइंस
कन्हैयालाल चौधरी- 18 ए, सिविल लाइंस
हीरालाल नागर-4, अस्पताल रोड
जवाहर सिंह बेढम-1/18 गांधी नगर
मंजू बाघमार-1/55 गांधी नगर
विजय सिंह चौधरी-3, अस्पताल रोड
के. के. विश्नोई-1/37 गांधी नगर