1 मई से शुरू होगा प्रशासन शहरों के संग अभियान 2.0, इतने लाख पट्टे तैयार करने का लक्ष्य
अभियान में आने वाले 11 महीनों के अंदर 6.89 लाख से ज्यादा लोगों को पट्टे जारी किए जाएंगे.
Jaipur: प्रदेश में अभियान 2.0 एक मई से प्रशासन शहरों के साथ शुरू होने जा रहा है इसके लिए जयपुर विकास प्राधिकरण और दोनों नगर निगमों ने तैयारी शुरू कर दी है. अफसरों को पट्टे देने के टारगेट दे दिए गए हैं. इस अभियान के तहत आने वाले 11 महीनों में 6.89 लाख से अधिक लोगों को पट्टा जारी किया जाएगा. जयपुर में इसके लिए जेडीए और नगर निगम ने अगले 2 महीने के कैंप का शेड्यूल जारी किया है.
यह भी पढ़ें- शिक्षक सीधी भर्ती की जिला आवंटन सूची जारी, पर दिव्यांग अभ्यर्थियों की पीड़ा बरकरार
हालांकि लोगों को उनके मकान, जमीन की लीजडीड (पट्टा) जारी करने के लिए पिछले साल अक्टूबर से शुरू किया प्रशासन शहरों के संग अभियान एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. कोविड की तीसरी लहर के कारण अस्थायी रूप से बंद किया अभियान एक मई से शुरू होगा. इस अभियान में आने वाले 11 महीनों के अंदर 6.89 लाख से ज्यादा लोगों को पट्टे जारी किए जाएंगे. इसके लिए जयपुर में जेडीए और नगर निगम ने अगले दो महीने के कैंप का शेड्यूल जारी कर दिया है.
आपको बता दें कि पिछले साल शुरू हुए इस अभियान में सरकार ने 1 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक 10 लाख लोगों को पट्टा जारी करने का लक्ष्य रखा था लेकिन कोरोना की चौथी लहर आने के बाद जनवरी से निकायों में अस्थाई तौर पर शिविर लगाने बंद कर दिए जिससे लोगों के काम अटक गए थे. ऐसे में सरकार ने टारगेट अचीव न होता देख अभियान को एक साल 31 मार्च 2023 तक बढ़ाने का फैसला किया. इसके लिए सभी निकायों में एक मई से प्रशासन शहरों के संग अभियान के कैंप लगाए जाएंगे.
जयपुर में जेडीए और दोनों नगर निगम में भी शिविर लगेंगे और नगर निगम हेरिटेज की ओर से वार्ड वाइज 2 महीने के कैंप का शेड्यूल भी जारी किया है. प्रत्येक वर्किंग डे के दिन 4-4 वार्डों के शिविर अलग-अलग लोकेशनों पर लगाए जाएंगे. मेयर मुनेश गुर्जर ने बैठक करके सभी अधिकारियों को फाइल को 5 दिन से ज्यादा नहीं रोकने के निर्देश दिए है और दूसरे चरण में बीस हजार पट्टे बांटने का लक्ष्य रखा गया है. इधर जयपुर जेडीए ने भी मई महीने के कैंप का शेड्यूल जारी करते हुए पूरे महीने में अलग-अलग जोन की अलग-अलग कॉलोनियों के कुल 296 कैंप लगाने का टारगेट रखा गया है.
प्रशासन शहरों के संग अभियान के दूसरे चरण में अधिक से अधिक लोगों को पट्टे देने के लिए जेडीए ने रोड मैप तैयार कर लिया है. मार्च 2023 तक चलने वाले अभियान में जेडीए 92 हजार से अधिक लोगों को पट्टे जारी करेगा. इसके लिए जेडीए ने बकायदा हर जोन का प्रत्येक महीने का पट्टे जारी करने का लक्ष्य भी तैयार हो गया है. हर महीने जेडीए की ओर से कम से कम छह हजार पट्टे जारी करने का लक्ष्य तय किया गया है.
जेडीए की ओर से मई में सर्वाधिक 248 आवासीय योजनाओं में नियमन शिविर लगाए जाएंगे. इनता नहीं, कृषि भूमि पर 17 जून 1999 से पूर्व/पश्चात बसी हुई गैर अनुमोदित योजनाओं में रहने वाले लोगों को भी बड़ी संख्या में फायदा होगा. जेडीए अब तक 893 ऐसी योजनाओं का अब तक सर्वे करा चुका है और इनमें 61079 भूखंड हैं. इनमें से अधिकतर को पट्टे दिए जाएंगे.
प्रदेश की सभी नगरीय निकायों (नगर पालिका, परिषद और नगर निगम) के अलावा यूआईटी और विकास प्राधिकरण में पिछले साढ़े छह माह के अंदर 3.11 लाख लोगों से ज्यादा लोगों के उनके मकान, जमीन के पट्टे जारी किए गए है. जबकि राज्य सरकार ने एक साल तक चलने वाले इस अभियान में पूरे प्रदेश में कुल 10 लाख पट्टे जारी करने का लक्ष्य रखा है जिसमें से 31 फीसदी लक्ष्य पूरा हो चुका है जबकि अभी भी 69 फीसदी टारगेट अचीव करना है जिसके लिए 1 मई से पूरे प्रदेश की निकायों में कैंप लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
Reporter: Deepak Goyal