Jaipur : कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद भी ब्लैक फंगस मरीजों के साथ ही डॉक्टर्स के लिए भी बड़ी चुनौती बना हुआ है. एक बार सर्जरी होने के बाद मरीजों में फिर से ब्लैक फंगस (Black fungus) फैल रहा है. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के म्यूकोरमाइकोसिस बोर्ड की स्टडी में यह चौंकाने वाला खुलास हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- कलराज मिश्र ने परिवार संग अचलेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना, लोगों के निरोगी जीवन की कामना की


दरअसल SMS मेडिकल कॉलेज के म्यूकोरमाइकोसिस बोर्ड की स्टड. में सामने आया है कि एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में अब तक 27 केस ऐसे पहुंचे हैं. जिनमें एक बार सर्जरी के बाद ब्लैक फंगस फिर से फैला है. डॉक्टर्स का कहना है कि समुचित दवा नहीं लग पाना इसका एक बड़ा कारण हो सकता है.


जानकारी के अनुसार एसएमएस अस्पताल में अब तक ब्लैक फंगस के 450 मरीज आ चुके हैं. जिनमें से 410 की सर्जरी हो चुकी है. इनमें करीब 25 मरीज ऐसे हैं, जिनके दिमाग तक ब्लैक फंगस पहुंच गया था. इसके चलते उनकी मौत हो गई. इन सबके बीच चिंता की बात यह है कि ब्लैक फंगस की मुख्य दवा एम्फोटेरिसिन की उपलब्धता अभी भी पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित नहीं हो पाई है. इस दवा की अभी भी कमी बनी हुई है.


यह भी पढे़ं- राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया पौधारोपण, कहा-वनीकरण के लिए चलाया जाए जागरूकता अभियान