CBSE 2022 Result Date : सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कल यानि 4 जुलाई को रिजल्ट आ सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम की घोषणा को लेकर छात्र काफी उत्साहित लग रहे हैं. लंबे समय से रिजल्ट का बेसब्री के साथ इंतजार भी किया जा रहा है. इस साल 24 मई 2022 को 10वीं की टर्म 2 की परीक्षा खत्म हो गई थी. वहीं 12वीं का एग्जाम 15 जून को समाप्त किया गया. अब दोनों ही क्लास के बच्चों को रिजल्ट का इंतजार है.
 
उम्मीद जताई जा रही है कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को सीबीएसई जुलाई के पहले हफ्ते में ही आ जाएगा. 10वीं के छात्र ऑलरेडी रिजल्ट का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं. परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर जल्द ही बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन सामने आ सकता है. इन दोनों ही परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर करेगी.


सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं. होम पेज की सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म 2 के रिजल्ट लिंक ओपन करें. अपनी कक्षा का चयन कर उसमें लॉगिन डिटेल्स भरें. इसके बाद रिजल्ट सामने स्क्रीन पर शो हो जाएगा. छात्र रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.