Kirodi Lal Meena News : कोविड स्वास्थ्य सहायकों का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. संविदा पर नौकरी देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे, सीएचए ने एक बार फिर अपना आंदोलन शुरू कर दिया हैं.  CHA की मांगों को लेकर सोमवार को जमकर प्रदर्शन हुआ. CHA ने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में सीएमआर कूच की योजना बनाई जो विफल रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले को लेकर आज एक बार फिर वार्ता हो सकती है. आज तय होगा कि CHA के आंदोलन का रुख क्या रहने वाला है. अजमेर रोड स्थित महापुरा में कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने अपना महापड़ाव जारी रखा है. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ 11 सदस्यीय CHA प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था.


किरोड़ी लाल ने कहा कि अभी मांगों को लेकर और भी बातचीत होगी. सीएमआर घेरने की चेतावनी देकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ हजारों की संख्या में बेरोजगार अभ्यर्थियों ने अजमेर रोड महापुरा के पास एक फार्म हाउस में डेरा डाल लिया हैं.  सांसद किरोड़ी लाल मीणा और हजारों प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन स्थल पर ही पूरी रात गुजारी और आज भी डटे हुए हैं. इधर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी धरना स्थल पर पहुंचे है. कल भी राजेंद्र राठौड़ धरना स्थल पर पहुंचे थे.


जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें


गुजरात में शराबबंदी पर बीजेपी, तो पोस्टर से महात्मा गांधी की फोटो गायब होने पर AAP पर गहलोत का तंज