Jaipur: चेन स्नेचिंग की वारदातों के खिलाफ जयपुर की प्रताप नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से सोने की चेन, सोने का पेंडल व दो मोबाइल बरामद किए हैं. साथ ही दो मोटरसाइकिल भी जब्त की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीसीपी प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि 10 अप्रैल को प्रताप नगर की हल्दीघाटी मार्ग पर स्कूटी सवार महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी. महिला की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया और मामले की जांच शुरू की. 


 Weather Today : इन 8 जिलों में होगी बारिश, 40-50 किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं, कई जगह गिर सकती है बिजली, मौसम विभाग का अलर्ट


जांच के दौरान पुलिस ने करीब 50 जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और काफी प्रयासों के बाद आरोपियों की पहचान की. पुलिस ने मामले में आरोपी मनीष पारीक, प्रकाश और आशु गुर्जर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया.


अनुसंधान के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी चेन और मोबाइल बरामद कर लिए. आरोपियों ने पूछताछ में दोनों अन्य वारदातें करना कबूल किया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी स्मैक का नशा करने की आदी हैं, और नशे की लत को पूरा करने के लिए चेन स्नेचिंग की वारदातों को किया करते थे. फिलहाल प्रताप नगर पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें