Chaitra Navratri 2024, Day 2 devi brahmacharini Pooja : देश भर में 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का आरम्भ हो गया है. चैत्र नवरात्रि में नौ दिनों तक माता दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाएगी. इस साल नवरात्रि का दिन बहुत ही शुभ संयोग लेकर आया है. आज से हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 20181 भी शुरू हो चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के देवी मंदिरों और घर-घर घट स्थापना की गई. राजा पार्क के पंचवटी स्थित वैष्णो देवी मंदिर में माता का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है.


वहीं आमेर की शिला देवी मंदिर में भी पूजा पाठ कर माता से मनोकामना मांगी जा रही है. राजा पार्क के वैष्णो देवी मंदिर में आज मां दुर्गा का दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणी माता की पूजा अर्चना की गई. नवरात्र के 9 दिन श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.


मंदिर के पुजारी मदन मोहन शर्मा ने बताया नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित होता है. आज के दिन ब्रह्मचारिणी माता को पूजा जाता है, मां ब्रह्मचारिणी दुर्गा का दूसरा स्वरूप हैं. देवी को इस जगत की समस्त चर–अचर विद्याओं की ज्ञाता माना जाता है.


मां ब्रह्मचारिणी सफेद रंग का वस्त्र धारण करती है, मां के दाहिने हाथ में माला और बाएं हाथ में कमंडल है. मां ब्रह्मचारिणी पवित्रता, शांति, तप और शुद्ध आचरण का प्रतीक मानी जाती हैं. आज के दिन मां ब्रह्मचारिणी की प्रतिमा के आगे बैठकर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. मां ब्रह्मचारिणी को पंचामृत से स्नान करवाएं और ब्रह्मचारिणी को सफेद या पीले वस्त्र अर्पित करने चाहिए, इसी के साथ चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के इस कवच मंत्र के जाप से जीवन के कष्ट दूर होते हैं.