Chaksu: कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को बांटी गई निशुल्क यूनिफॉर्म और दूध
चाकसू कस्बे में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एलबीएस कॉलोनी चाकसू में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म योजना का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ.
Chaksu, Jaipur News: जयपुर के चाकसू में आयोजित मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म योजना में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा व अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमान सहाय मीणा ने की.
जयपुर जिले के चाकसू कस्बे में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एलबीएस कॉलोनी चाकसू में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म योजना का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के बालकों, बालिकाओं को निशुल्क यूनिफॉर्म योजना एवं निशुल्क दूध योजना की शुरुआत एक सराहनीय कदम है, जिससे बालकों में शिक्षा के प्रति रुझान में बढ़ेगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमान सहाय मीणा ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की विस्तृत जानकारी दी. विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति चाकसू के प्रधान उगन्ता चौधरी ने कहा कि इस तरह की सरकारी योजनाओं से बालकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जिला परिषद सदस्य जयनारायण अमावता ने बालकों का सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ने के लिए उत्साहवर्धन किया.
नोडल प्रभारी रामलाल मीणा ने बताया कि गोपाल योजना के अंतर्गत सप्ताह में 2 दिन पाउडर मिल्क से तैयार दूध का निशुल्क वितरण किया जाएगा, जिससे बालकों का स्वास्थ्य लाभ होगा. इस अवसर पर प्रकाश चंद मीणा, अशोक कुमार एसीबीईओ ने भी विचार व्यक्त किए. स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार मीणा ने कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुक महानुभावों धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर अनवर अली, घनश्याम गौतम मोहम्मद हनीफ, प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे.
वहीं, चाकसू कस्बे के गरुड़वासी रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री यूनिफॉर्म योजना के तहत विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म बांटी गई और दूध का वितरण किया गया.
इस दौरान आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष सीताराम गुर्जर व नगरपालिका पार्षद विक्रम सांवरिया ने सभी बच्चों को यूनिफॉर्म का वितरण किया. प्रधानाध्यापक कमलेश रेगर ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया.