Chandra Grahan 2022 : भारत में चंद्रग्रहण शाम 5:10 बजे शुरू होकर शाम 06:19 बजे (chandra grahan 2022 in india date and time) खत्म होगा. वहीं सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाएगा. इस चंद्रग्रहण का कुछ राशियों पर शुभ तो कुछ पर अशुभ असर पड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष
स्वभाव में आक्रामकता रहेगी.
विवादों से दूर रहें.
बिजनेस करते हैं तो फायदा होगा.
रुपए-पैसों से जुड़ी परेशानी होगी खत्म.


वृष
दूसरे देश में काम करते हैं को करियर में उछाल.
लेकिन दुश्मन सक्रिय रहेगें.
परिवार पर ध्यान दें.
बिजनेस में नए आइडिया पर काम करें.


मिथुन
बड़ा धन लाभ के योग हैं.
उच्च अधिकारियों से संपर्क होगा.
बिजनेस मैन हैं तो बड़ी सफलता.
ईगो हावी हो सकता है.


कर्क
नौकरीपेशा हैं तो सैलरी में बढ़ोत्तरी होगी.
बिजनेस मैन है तो फायदा होगा.
परिवार की कमी खलेगी.
पिता की सेहत का ध्यान रखें.


सिंह
सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
आपकी सलाह लोगों को अच्छी लगेगी.
व्यापार के लिए यात्रा अच्छी रहेगी.


कन्या 
यात्रा करनी पड़ सकती है.
नौकरीपेशा हैं तो कार्यक्षेत्र में तनाव के साथ तरक्की भी होगी.
कानून पछड़ों में पड़ सकते हैं.
ससुराल से मनमुटाव हो सकता है.
सेहत का ध्यान रखें.


तुला
पार्टनरशिप में बिजनेस है तो ध्यान दें.
निवेश कर सकते हैं.
मानसिक तनाव रह सकता है.


वृश्चिक
करियर में बदलाव के लिए सही समय.
सरकारी नौकरी भी मिल सकती है.
कानूनी विवाद में फंसने की आंशका है.
आराम नहीं कर पाने से थकान महसूस करेंगे.


धनु
नौकरीपेशा नाम और सम्मान हासिल करेंगे.
रोमांटिक जीवन में तनाव होगा.
खुद को शांत रखें.


मकर
करियर में सुखद समाचार मिल सकता है.
उच्च अधिकारियों को सहयोग रहेगा.
बड़ा निवेश ना करें.
मां की सेहत का ध्यान रखें.
गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा.


कुंभ 
सभी योजनाएं पूरी होंगी.
वित्तीय फायदा होगा.
सुखद यात्रा करेंगे.
परिवार के साथ वक्त बीतेगा.
सेहत का ध्यान रखें.


मीन
रुपए पैसे की किल्लत हो सकती है.
खर्च करने से पहले सोच लें.
वाणी पर नियंत्रण रखें.
सेहत का ध्यान रखें