Chandra Grahan 2023 Date, First Lunar eclipse: जानकारों की मानें तो इस साल (2023) में कुल 4 चंद्र और सूर्य ग्रहण (Grahan) लगने वाले हैं. इनमें से दो सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) होंगे और दो चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) भी बताए जा रहे हैं. बता दें कि पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) 20 अप्रैल को लग चुका है. जो कि भारत में दिखाई नहीं दिया था. अब पहले सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) के बाद जल्द ही इस साल का पहला चंद्र ग्रहण (First Lunar Eclipse) भी लगने जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) यानी कि बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) वाले दिन लगेगा. हालां कि चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) एक भौगोलिक घटना है, लेकिन पुराणों में मान्यता है कि पूर्णिमा की रात जब राहु (Rahu) और केतु (Ketu) चंद्रमा (Moon) को निगलने का प्रयास करते हैं, तब चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लगता है. वहीं, चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) से कुछ घंटे पहले सूतक काल (Sutak Kal) लग जाता है, जिसे ज्योतिष के दृष्टिकोण से लोगों के लिए ठीक नहीं माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कि इस साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) कब और किस दिन लगने वाला है.


कब लगने जा रहा है पहला चंद्र ग्रहण ( First Chandra Grahan 2023)


बता दें कि साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) 5 मई 2023 (May 2023) दिन शुक्रवार को लगने जा रहा है. जानकारों का मानना है कि यह चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) रात को 8:45 बजे से शुरू होगा. इसके बाद देर रात 1 बजे खत्म हो जाएगा.


कब तक रहेगा चंद्र ग्रहण-2023 का सूतक काल  (Sutak Kal Of Chandra Grahan 2023)


जानकारों का मानना है कि वैसे तो चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) का सूतक काल (Sutak Kal) ग्रहण के 9 घंटे पहले से ही शुरू हो जाता है, मगर साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) भारत में दिखाई ही नहीं देगा. इसलिए इंडिया का सूतक काल (Sutak Kal) अमान्य होगा.


यहां-यहां नजर आएगा पहला चंद्र ग्रहण (First Chandra Grahan)


जानकार बताते हैं कि ये उपच्छाया चंद्र ग्रहण (Shadow Chandra Grahan) है. जब चंद्रमा (Moon) पर पृथ्वी (Earth) की छाया मात्र एक ओर से होती है तो, उपच्छाया चंद्र ग्रहण ( Shadow Chandra Grahan) कहा जाता है. इसकी वजह से यह ग्रहण हर जगह नहीं दिखेगा. ये चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) यूरोप (Europe),सेंट्रल एशिया (Central Asia), ऑस्ट्रेलिया (Australia), अफ्रीका (Africa), अंटार्कटिका (Antarctica), प्रशांत अटलांटिक (Pacific Ocean) और हिंद महासागर (Indian Ocean) में देखा जा सकेगा.


ये भी पढ़ें...


RCB vs KKR Dream11 Prediction: IPL में विराट कोहली की RCB और नितीश राणा की KKR आज होंगी आमने-सामने, जानिए अपनी ड्रीम-11