Chaumun : राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में पिछले दो दिन से अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है. शहर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर परिषद के आयुक्त शुभम गुप्ता ने अतिक्रमण हटाने का फैसला लिया. दो दिन से नगर परिषद का दस्ता अतिक्रमण हटाने में जुटा है. आज जयपुर रोड पर अतिक्रमण हटाया गया. कच्चे पक्के निर्माण को ध्वस्त किया गया. आयुक्त शुभम गुप्ता ने कहा बिना किसी भेदभाव के यह अभियान जारी रहेगा. तो वहीं, जयपुर रोड पर अस्थाई रूप से चल रहा तिब्बती बाजार भी नगर परिषद ने हटवा दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बिना अनुमति के लगा तिब्बत का बाजार

 

पिछले कई दिनों से बिना किसी अनुमति के तिब्बती बाजार लगा हुआ था. नगर परिषद के आयुक्त शुभम गुप्ता ने कहा शहर में तीन जगह तिब्बती बाजार लगा हुआ है. उनकी बाकायदा नगर परिषद से एनओसी दी गई है. पिछले एक माह से बाजार की व्यापारियों ने फायर एनओसी नही ली और ना ही नगर परिषद से कोई अनुमति ली. अगर कोई बड़ी घटना ना हो, इसके लिए फायर संसाधनों का होना जरूरी है.