CSK Full Squad List team 2024 players list name: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एमएस धोनी (ms dhoni) की कप्तानी में अगला संस्करण, यानी आईपीएल 2024 जीतने के लिए उतरेगी. करिश्माई कप्तान ने सीएसके फ्रेंचाइजी के लिए पांच खिताब जीते हैं, और धोनी सीएसके को अब तक की सबसे महान IPL टीम बनाने से पहले छोड़ना नहीं चाहेंगे. वर्तमान में सीएसके और मुंबई इंडियंस (एमआई) इस सम्मान को पांच-पांच बार प्राप्त कर चुकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अब देखना ये होगा, कि इस सीजन का खिताप हार्दिक पाड्या की कप्तानी वाली MI जीत पाती है, या फिर कैप्टन कूल की टीम CSK. यूं तो हर बार की तरह इस बार सी RCB को उनके चाहने वाले फेवरेट मान रहे हैं. लेकिन काजी किसके पाले में होगी, इसे जानने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को अभी इंतजार करना पड़ेगा.


चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन खिलाड़ी: (Chennai Super Kings Retained Players) 


एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राजवर्धन हंगारगेकर, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी , प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना.


  • आईपीएल 2024 ऑक्शन कब होगा? (IPL Auction 2024, Date) 

  • आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर 2023 को आयोजित होगा. 

  • आईपीएल 2024 ऑक्शन भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा? (IPL Auction 2024, Time) 

  • आईपीएल 2024 ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा. 

  • आईपीएल 2024 ऑक्शन कहां आयोजित होगा? (IPL Auction 2024, Venue) 

  • आईपीएल 2024 ऑक्शन कोका कोला एरिना दुबई में आयोजित होगा. यह पहला मौका है जब देश के बाहर खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है. 


यह भी पढ़ें


कप्तानी छूटने के बाद, क्या IPL 2024 में Kohli के साथ RCB में दिखेंगे Rohit Sharma?


किस टीम के पर्स में कितने पैसे बाकी


  • चेन्नई  सुपरकिंग्स- 31.4 करोड़ रुपये

  • दिल्ली कैपिटल्स- 28.95 करोड़ रुपये

  • गुजरात टाइटंस- 38.15 करोड़ रुपये

  • कोलकाता नाइटराइडर्स - 32.7 करोड़ रुपये

  • लखनऊ सुपरजायंट्स - 13.15 करोड़ रुपये

  • मुंबई इंडियंस - 17.75 करोड़ रुपये

  • पंजाब किंग्स - 29.1 करोड़ रुपये

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 23.25 करोड़ रुपये

  • राजस्थान रॉयल्स - 14.5 करोड़ रुपये

  • सनराइजर्स हैदराबाद - 34 करोड़ रुपये