Dudu News : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गायों को राज्य सरकार से मिल रही अनुदान की राशि को बढ़ा दिया है, इससे प्रेरित होकर मुख्यमंत्री सलाहकार और दूदू विधायक बाबू लाल नागर ने दूदू में स्थित मंशापूर्ण गौशाला में बीमार और दुर्घटनाग्रस्त गायों के उपचार हेतु पशु चिकित्सालय के लिए 6 लाख 76 हजार का चेक गौशाला अध्यक्ष कैलाश जाट को सुपुर्द किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौशाला समिति अध्यक्ष कैलाश जाट और समिति द्वारा इस अवसर पर दूदू विधायक का सम्मान किया गया. गौसेवा समिति ने मुख्यमंत्री सलाहकार और दूदू विधायक का आभार जताया. लंपी जैसी महामारी में गायों की दुर्दशा देखकर मुख्यमंत्री सालाहकर और दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने गौसेवा को अपना जीवन समर्पित करने का फैसला लिया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यशैली से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री सलाहकार और दूदू विधायक बाबू लाल नागर ने दूदू में स्थित मंशापूर्ण गौशाला में बीमार और दुर्घटनाग्रस्त गायों के उपचार हेतु पशु चिकित्सालय के लिए 6 लाख 76 हजार का चेक विधायक नागर और भामाशाओं की तरफ से और भामाशा दिलीप कुमावत ओर से 1 लाख 1 हजार का चेक गौशाला अध्यक्ष कैलाश जाट को सुपुर्द किया.


गौशाला समिति के सदस्यों महावीर साहु, तरुण कुमावत, योगेश पारीक, सुनील खटाना, कैलाश माली, कमल सैनी, हरिसिंह दिया द्वारा इस अवसर पर दूदू विधायक का सम्मान किया गया गौसेवा समिति ने मुख्यमंत्री सलाहकार और दूदू विधायक नागर का आभार जताया.


इस अवसर पर उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव, मोजमाबाद तहसीलदार अभिषेक सिंह, दूदू बीडीओ भूरा राम बलाई, मोजमाबाद बीडीओ राजेश्वरी यादव, प्रधानाचार्य रवि शंकर दायमा, दूदू व मोजमाबाद महिला बाल विकास अधिकारी पारुल शर्मा, मनोरमा शर्मा, भामाशाह सीताराम कुमावत, जिला परिषद सदस्य जीतेश चौधरी, कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष दूदू कैलाश शर्मा, पूर्व सरपंच डॉ ईस्तियाक अहमद, पवन जैन, एडवोकेट तिरलोक चौधरी, सहकारी समेती दूदू अध्यक्ष रामधन धाभाई,लाला कुरेशी, महबूब नागौरी, प्रधान चौधरी उपस्थित रहे.


रिपोर्टर-अमित यादव


सीकर के जवान का जयपुर में निधन, बेटी को महज दो महीने ही मिला पिता का प्यार