Jaipur: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में जिलेवार, वर्गवार, परीक्षावार लक्ष्य निर्धारित कर अभ्यर्थियों की प्रोविजनल मेरिट सूची (provisional merit list) दिनांक 18 जनवरी को जारी कर दी गई है. सूची में चयनित विद्यार्थियों को योजनान्तर्गत सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में सम्बधित परीक्षा की कोचिंग करवाई जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- गहलोत ने दिखाया युवा अफसरों पर भरोसा, फील्ड पोस्टिंग में युवा IAS अफसरों का बढ़ा दबदबा


डॉ. समित शर्मा, शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि उक्त प्रोविजनल मैरिट सूची में उक्त मैरिट सूची में विशेष पिछड़ा वर्ग (अति-पिछड़ा वर्ग) के अभ्यर्थियों में अन्य पिछड़ा वर्ग या अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों का भी चयनित होना प्रदर्शित हो रहा है. इस प्रकार के प्रकरणों की जांच कर वांछित संशोधन करने हेतु समस्त जिलाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देशित कर दिया गया है.


सूची में कोई अन्य आपत्ति है तो आपत्तिकर्ता 23 जनवरी तक सम्बधित जिलाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में दर्ज करवा सकते है. उसके पश्चात् प्राप्त आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.