Jaipur: राजस्थान में छात्र संघ चुनाव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरी झंडी दे दी है. कोरोना के चलते पिछले 2 साल से राजस्थान में छात्र संघ चुनाव नहीं हो पा रहे थे. छात्र संघ चुनाव इस साल छात्र संगठन कर रहे थे. छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर पिछले दिनों एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने ज्ञापन सौंपा था. जिसमे इस साल छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की गई थी. ज्ञापन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल छात्र संघ चुनाव करवाने के निर्देश दिये हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 सीएम ने दी शुभकामनाएं


सीएम ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं. विद्यार्थी संगठनों की मांग को देखते हुए और विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने हेतु विभाग को निर्देश दिए गए हैं. सभी विद्यार्थी संगठन संबंधित कॉलेज और यूनिवर्सिटी की गाइडलाइंस की पालना करते हुए उत्साह से चुनावों में भाग लें. मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें