चौमूं न्यूज: विवाहिता की मौत के मामले में मिला चौकाने वाला पत्र,हो गया बड़ा खुलासा
![चौमूं न्यूज: विवाहिता की मौत के मामले में मिला चौकाने वाला पत्र,हो गया बड़ा खुलासा चौमूं न्यूज: विवाहिता की मौत के मामले में मिला चौकाने वाला पत्र,हो गया बड़ा खुलासा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2023/12/19/2532534-churu-news.jpg?itok=T59Six6q)
Chomu News: महिला के शव के पास मिले सुसाइड नोट से हुआ खुलासा.चौमूं SHO प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है.
Chomu News: राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में करीब तीन माह पहले ट्रेन से कटकर हुई एक विवाहिता के मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.पुलिस को महिला की शव के पास एक सुसाइड नोट मिला था. सुसाइड नोट में महिला ने एक युवक पर प्रताड़ित और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था.इस मामले में पुलिस ने आरोपी हरदम चौधरी निवासी जैतपुरा को गिरफ्तार किया है.
आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है
पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी ने महिला की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवा लिए थे इस तरह का जिक्र भी सुसाइड नोट में किया गया है.
आपको बता दें कि जबतक इस मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा था तो तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. कई तरह का आंदेशा लगाया जा रहा था, लेकिन सुसाइड नोट मिलते ही इस पूरे मामले से संदेह के पर्दे हट गए. महिला के मौत के कारणों का पता चला. और आरोपी क्यों विवाहिता को परेशान करता था ये भी जानकारी लगी है.
ये भी पढ़ें- CM BhajanLal Sharma: सीएम भजन लाल शर्मा ने ब्यूरोक्रेसी के साथ की मीटिंग, कहा- जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलेगा राजस्थान
Bhilwara News: रिश्वत मांगना पड़ गया भारी, कोटा एसीबी ने उपखंड अधिकारी और तहसीलदार पर लिया एक्शन