Jaipur: मनमोहन सरकार में गृहराज्य मंत्री रहे आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के मामले में मुख्यंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि कांग्रेस समुद्र की तरह विशाल पार्टी है, कोई आए, कोई जाए, फर्क नहीं पड़ने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से रूबरू होने के दौरान आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़ने को लेकर सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस एक आंदोलन है, एक समुद्र की तरह है. पहले भी कई लोग आए, कई लोग गए. मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़कर गए और वापस भी आए. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस देश की एकमात्र पार्टी है जो हर गांव, हर घर में बसी है. भाजपा को नॉर्थईस्ट और दक्षिण के राज्यों में कोई नहीं पूछता है. कांग्रेस सरकार में है या सरकार से बाहर, लेकिन हर घर में कांग्रेस की पकड़ है.


यह भी पढ़ें-साधारण से किसान का बेटा बना पद्म भूषण से सम्मानित होने वाला पहला पैरालंपिक खिलाड़ी, बचपन में गंवा दिया था हाथ


पार्टी में रहकर बुराई करने से ज्यादा नुकसान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने भी यही बात कही थी कि जो जाना चाहते हैं वो चले जाएं, ताकि बाकी लोग कम से काम करें. पार्टी के अंदर रहकर अगर पार्टी की बुराई करेंगे तो उससे पार्टी को ज्यादा नुकसान है. इस से अच्छा है कि वो लोग बाहर चले जाएं. वहीं गुलाम नबी आजाद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में भी मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ऐसी चर्चाएं चलती रहेगी, लेकिन इन बातों से यह साफ होता है कि भाजपा की सोच और अप्रोच क्या है.