CM Ashok Gehlot: जिलों के क्षेत्राधिकार का विवाद सरकार के गले में फांस बनने लगा है, जयपुर में सांभर-फुलेरा के लोगों ने सड़क पर आंदोलन छेड़ दिया तो कोटपूतली-बहरोड जिले में शामिल नहीं होने के लेकर ग्रामीणों ने विरोध जता रखा है. लोगों के विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर जिले के कांग्रेस के विधायकों-विधायक प्रत्याशियों की बैठक बुलाई. बैठक में सीएम ने साफ कहा कि जन भावना का ध्यान रखा जाएगा.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 सभी योजनाएं जन भावनाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है तो जिलों के गठन में भी इसका ध्यान रखा जाएगा. राजधानी जयपुर के टुकड़े नहीं होंगे,अब जयपुर निगम ग्रेटर-हैरिटेज के ढाई वार्डों तथा जयपुर लोकसभा क्षेत्र की सीमा वाला जयपुर जिला रहेगा.


 



बताया जा रहा है, जयपुर देहात नाम से नया जिला बनाने पर चर्चा हुई, लेकिन अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे. सीएम की बैठक से बाहर निकले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व विधायक रफीक खान व अमीन कागजी ने इस मामले पर अपनी बात रखी.


ये भी पढ़ें- Bundi News: बाणगंगा दलेलपुरा में सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन, 50 गांव के लोग में गुस्सा