दीपावली पर सीएम अशोक गहलोत ने दी बधाई, राजस्थान निर्माण के लिए खास हैं ये सात संकल्प
CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान वासियों को बधाई दी. साथ ही उन्नतीशील राजस्थान निर्माण के लिए कामना की है. इस अवसर सीएम ने सात संकल्पों का भी जिक्र किया है. ये संकल्प काफी खास हैं, आईए जानते हैं, कौन है ये संकल्प.
CM Ashok Gehlot: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, दीपावली के शुभ अवसर पर #कांग्रेस_की 7गारंटी से नं 1 राजस्थान निर्माण हेतु ये 7 संकल्प लिए.पहले संकल्प में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ये राजस्थान को नंबर 1 बनाने का संकल्प लेने की दीपावली है. सीएम ने अपने इन सात संकल्पों को अपने ट्वीटर पर भी लिखा. सीएम अशोक गहलोत ने X पर लोगों को बधाई भी दी है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं, चार्टर विमान से जोधपुर के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम यहां लोगों से मिलने के बाद आज शाम को वापस जयपुर लौटेंगे.
1- ये राजस्थान को नंबर 1 बनाने का संकल्प लेने की दीपावली है.
2- ये राजस्थान को महंगाई से राहत देने के संकल्प को मजबूत करने की दीपावली है.
3- ये गरीब, दीन-दुखी और मरीजों की सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने वाली दीपावली है.
4-ये हमारे युवाओं को अच्छी शिक्षा का संकल्प लेने की दीपावली है.
5- ये हमारे घरों की लक्ष्मी माताओं-बहनों के सम्मान की गारंटी देने वाली दीपावली है.
6-ये हमारे किसानों की खुशहाली को बढ़ाने का संकल्प लेने वाली दीपावली है.
7- ये हमारे कर्मचारियों की भविष्य की सुरक्षा मजबूत करने वाली दीपावली है.आप सभी को संकल्प वाली इस दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.