आखिर CM अशोक गहलोत को क्यों कहना पड़ा, `कांग्रेस आज संकट की घड़ी में`
CM Ashok Gehlot: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के वर्तमान स्थिति लेकर कहा कि आज कांग्रेस के सामने संकट की घड़ी है, आजादी के बाद में ऐसा वक्त पहली बार कांग्रेस के सामने आया है. भाजपा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बेचैन हैं.
CM Ashok Gehlot: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के वर्तमान स्थिति लेकर कहा कि आज कांग्रेस के सामने संकट की घड़ी है, आजादी के बाद में ऐसा वक्त पहली बार कांग्रेस के सामने आया है. भाजपा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बेचैन हैं और राहुल को बदनाम करने के लिए बड़ा बजट खर्च कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान में चुनाव जीतना हमारे लिए आवश्यक है.
कांग्रेस के देश में आगे चुनाव जीतने की संभावना बढे़गी- अशोक गहलोत
राजस्थान में जीतते हैं तो कांग्रेस के देश में आगे चुनाव जीतने की संभावना बढे़गी. कांग्रेस रिवाइव होगी, जिसकी आज देश को जरूरत है. देशवासी चाहते हैं कि कांग्रेस मजबूत होकर आए ताकि तानाशाही प्रवृत्ति खत्म हो सके. कांगेसी ही नहीं चाहते हैं, बल्कि आम धारणा है कि विपक्ष मजबूत होना चाहिए.
सरकार रिपीट करवाने के लिए कुछ भी करूंगा
सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी मॉरल जिम्मेदारी, कैसे जनता का दिल जीतें और सरकार रिपीट करवाएं. सरकार रिपीट करवाने लिए मैं कुछ भी करने के लिए तैयार हूं. यह बात मैंने मैडम और माकन को अगस्त में ही कह दी थी. मैं सीएम रहूं या नहीं रहूं, मैं विड्रो कर सकता हूं, लेकिन आप सर्वे करना है किस प्रकार सरकार बना सकते हैं. मैंने तनोट में खुलासा था किया था कि मैं सीएम रहूं, सरकार नहीं बने तो क्या मतलब है. मैं चाहता हूं हमारी सरकार बनें, ध्येय हों कि सब मिलकर सरकार बनाएं.
अमृत महोत्सव के नाम पर धन की बर्बादी
देश बचाने के लिए, देश एक रहे अखंड रहे कांग्रेस नेताओं ने बलिदान दिए हैं. हम सबको देश को एक और अखंड रखने की कोशिश करनी चाहिए. मोदीजी पर अफसोस होता है देश दुनिया में दौरे कर रहे हैं. आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, यह मौका तब मिला कांग्रेस ने देश को आजाद करवाया, जबकि नेहरू को ही इससे दूर रखा जा रहा है. अमृत महोत्सव के नाम पर सरकारी धन को बर्बाद कर रहे हैं.
राहुल गांधी को बदनाम करने का षड्यंत्र
सीएम गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को जनता का समर्थन मिल रहा है. तमिलनाडू केरल कर्नाटक में दो लाख लोग आए हैं मामूली बात नहीं है. बीजेपी बैचेन हो गई है, हवाइंया उड़ रही है. राहुल गांधी को बदमान करने का षडयंत्र कर रहे हैं. पीएम बनने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग में कितना इन्वेस्टमें किया उससे कहीं ज्यादा राहुल गांधी की यात्रा को डेमेज करने की कोशिश की जा रही है. सच्चाई है राहुल गांधी साफ दिल का व्यक्ति है देशवासियों की सोचता है. मैं जानता हूं उनके साथ रहा हूं. पूरी यात्रा कामयाब हो रही है पूरा देश देख रहा है बीजेपी को समझ जानना चाहिए मैसेज है यात्रा.
ये भी पढ़ें- अटकलों के बीच CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा- मैं मुख्यमंत्री रहूं या न रहूं, प्रदेश में मिलकर बनाएंगे सरकार
सोशल सिक्योरिटी लागू करे मोदी सरकार
गहलोत ने कहा कि मेरी थीम सोशल सिक्योरिटी है, मोदी मेरी भावना समझे कि सोशल सिक्योरिटी हर परिवार को मिले. अमीर उद्योगपतियों के हजार दो हजार करोड़ माफ कर देंगे लेकिन गरीबों के नहीं करेंगे. हम मोदी सरकार पर दबाव बनाए रखेंगे.
बीजेपी संविधान की मूल भावना से काम नहीं कर रही
गहलोत ने कहा कि आज सरकार, उनकी पार्टी और साथ वाले संगठन के विचार हैं वो संविधान की मूल भावना की पालना नहीं कर रहे हैं. देशभर में तनाव हैं, हर कोई आशंका में जी रहा है. दंगे की आग भड़काना आसान है, लेकिन उन्हें बुझाना बहुत मुश्किल है. पीएम मोदी को अपना कर्तव्य याद करना होगा.