CM Bhajanlal held DG-IG conference News : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को 58वें पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों की हाई-लैवल समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक और वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने सम्मेलन से सम्बंधित सभी विभागीय अधिकारियों को आवास, सुरक्षा, परिवहन, खानपान, पर्यटन सहित छोटी-छोटी जरूरतों का विशेष ध्यान रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी तरह की तैयारियां समयबद्ध सुनिश्चित की जाए.


सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सम्मेलन में जयपुर एयरपोर्ट से लेकर विधायक आवास, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, पर्यटन स्थलों सहित सभी वीआईपी मार्गों पर तैयारियों का पूर्वाभ्यास किए जाने के साथ ही बैकअप प्लान तैयार रखें.


उन्होंने कहा कि विधायक आवास से लेकर आरआईसी के अंदर और बाहर तक विभिन्न स्थानों पर राजस्थान के कला व संस्कृति से सम्बंधित होर्डिंग लगाए जाएं, ताकि मेहमानों के लिए यह सम्मेलन यादगार बनें. सम्मेलन के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर आमजन को मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए पहले ही अवगत कराएं.


बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भी अधिकारियांं को ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस संजय अग्रवाल, जेडीए आयुक्त जोगाराम ने तैयारियों की जानकारी दी.


ये भी पढ़ें- राजस्थान के नये मुख्य सचिव सुधांश पंत सचिवालय पहुंचे सुबह 9.40 बजे, कुर्सी पर बैठे दोपहर 3.15 मिनट पर, थी ये बड़ी वजह


इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग भास्कर. ए. सावंत, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन विभाग गायत्री राठौड़, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग वैभव गालरिया, शासन सचिव गृह अर्चना सिंह, पुलिस आयुक्त जयपुर बीजू जॉर्ज जोसफ, एडीजीपी (इन्टेलिजेन्स) एस. सेंगाथिर और आईजी लॉ एंड आर्डर गौरव श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.