`पावणों` के स्वागत के लिए तैयार है सरकार, CM भजनलाल शर्मा ने खुद राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट की तैयारियों का लिया जायजा
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उद्योग विभाग के मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ और केके विश्नोई को साथ लेकर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट की तैयारियों का जायजा लिया.
Rajasthan News: सरकार पावणों के स्वागत के लिए तैयार है और इन तैयारियों को मुकम्मल रखने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा लगातार सक्रिय दिख रहे हैं.
यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग के मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ और केके विश्नोई को साथ लेकर आयोजन स्थल का जायजा लिया. एयरपोर्ट से लेकर जेईसीसी के मुख्य आयोजन स्थल को भी देखा.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उद्यमियों का खुले दिल से स्वागत करेगी. उन्होंने कहा कि अतिथि सत्कार राजस्थान की परम्परा रही है और ऐसे में सरकार इस आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
राजस्थान में निवेश लाने के लिए 9 से 11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट आयोजित होने जा रही है. समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, लेकिन उससे पहले आयोजन की तैयारियों का जायजा खुद CM भजनलाल शर्मा और इस आयोजन में लगी टीम ने किया.
सीएम भजनलाल शर्मा के साथ उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ और उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई के साथ ही अधिकारियों की टीम ने आयोजन से जुड़े अलग-अलग स्थान का दौरा किया. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी 9 दिसम्बर को राइज़िंग राजस्थान का उद्घाटन करेंगे और इस आयोजन के लिए राजस्थान की टीम तैयार है.
आयोजन की गम्भीरता और सरकार की प्रतिबद्धता को हाई-लाइट करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार अपने कार्यकाल के पहले साल में ही ऐसा आयोजन कर रही है. उससे समझा जा सकता है कि यह निवेश लाने के सकारात्मक प्रयास हैं.
सीएम ने कहा कि राजस्थान में अपार संभावनाएं हैं और उन सब पहलुओं को सरकार ने निवेशकों के सामने रखा है. सीएम ने कहा कि संकल्प पत्र में बीजेपी ने जो वादे किये थे उनको पूरा करने के लिए सरकार संकल्पित है.
सीएम ने कहा कि संकल्पित होने के कारण हम छोटी-छोटी बातों को भी देख रहे हैं और राजस्थान में कितना निवेश आ सकता है इसके लिए हमारा पूरा मंत्रिमंडल और अधिकारी लगे हुए हैं.
सीएम ने कहा कि राजस्थान के लिए राइजिंग राजस्थान "मील का पत्थर" साबित होगा. उन्होंने कहा कि विदेशी पावणों के साथ ही इस आयोजन में एक दिन खास प्रवासी राजस्थानियों के लिए रखा है. सीएम ने कहा कि अपने प्रदेश के लोग हर जगह हैं और मैं देश-दुनिया में जहां भी गया मुझे मेरे राजस्थानी भाई जरूर मिले हैं.
मुख्यमन्त्री ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा चार जातियों पर फोकस करते हैं और उस लिहाज से राजस्थान सरकार युवा, गरीब, महिला और किसान के विकास के लिए संकल्पित है.
इस आयोजन की खास बात यह भी है कि राइज़िंग राजस्थान के पहले दिन सारी ताकत सौर ऊर्जा से मिलेगी. खुद मुख्यमंत्री ने इस बात को ट्वीट करते हुए राजस्थान में सौर ऊर्जा की संभावनाओं को हाईलाईट किया है.