CM Ashok Gehlot connect the village with the city: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल 2422 करोड़ की लागत से 1514 राजस्व गांवों को सड़कों से जोड़ने के कार्यों का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव भी मौजूद रहेंगे. पीडब्यूडी विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे वर्चुअल किया जाएगा.


1514 राजस्व गांवों को नवीन सड़कों से जोड़ने की योजना  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें संबंधित ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्यालय ऑनलाइन जुड़ेंगे. गालरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रदेश के गांव- ढाणियों तक विकास की राह को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से राज्य के गांवों को नवीन सड़कों से जोड़ने की घोषणा की गई थी. इसी क्रम में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सामान्य क्षेत्रों में 350 और अधिक आबादी तथा जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 से अधिक आबादी के 778 राजस्व गांवों को 1192 करोड़ की लागत से और जनगणना वर्ष 2011 के बाद घोषित सामान्य क्षेत्रों में 500 व अधिक आबादी और जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 से अधिक आबादी के 736 राजस्व गांवों को 1230 करोड़ की लागत से सड़कों से जोड़ने के कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा.


गहलोत सड़कों से जोड़ने के कार्यों का करेंगे शिलान्यास 


ये भी पढ़ें- Rajasthan Free Mobile Yojana: राजस्थान फ्री स्मार्ट फोन योजना की सूची में जांचे अपना नाम, जानिए स्मार्टफोन लेने की पूरी प्रक्रिया


इन गांवों को नवीन डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा जिससे इन गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन आदि सुविधाएं मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसलों को मंडियों तक पहुंचाना आसान हो पाएगा, उनकी परिवहन लागत कम होगी जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी. गालरिया ने कहा कि विभाग द्वारा इन कार्यों को गुणवत्ता मानकों के अनुसार पूरा किया जाएगा. जिससे गांवों से शहरों की दूरी कम होगी और गांवों में उद्योगों का विकास होगा व नए रोजगार सृजित होंगे.


उद्योगों का विकास व नए रोजगार होंगे सृजित 


राज्य के ग्रामीण, जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में विकास के उद्देश्य से बांसवाड़ा में 35, बाड़मेर में 827, जैसलमेर में 74, जोधपुर में 250, जयपुर में 5, उदयपुर में 100, टोंक में 21, डूंगरपुर में 21 आदि कुल 1514 राजस्व गांवों को नवीन सड़कों से जोड़ने के कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा.