पैलेस ऑन व्हील्स काे सीएम गहलोत 8 अक्टूबर को दिखाएंगे हरी झंडी, मिलेंगी ये सुविधाएं
पैलेसे ऑन व्हील्स जल्द ही पटरी पर दौड़ती नजर आएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 8 अक्टूबर को शाम 4 बजे पैलेस ऑन व्हील्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि इसको लेकर हमारा रेलवे से एग्रीमेंट हो गया है. इसकी उन्होंने मीडिया के सामने कॉपी भी दिखाई.
जयपुर: पैलेसे ऑन व्हील्स जल्द ही पटरी पर दौड़ती नजर आएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 8 अक्टूबर को शाम 4 बजे पैलेस ऑन व्हील्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि इसको लेकर हमारा रेलवे से एग्रीमेंट हो गया है. इसकी उन्होंने मीडिया के सामने कॉपी भी दिखाई.
उन्होंने कहा कि हमने पुरानी तर्ज पर एग्रीमेंट के लिए रेल मंत्री से बात की लेकिन वो उस बात पर सहमत नहीं हुए. अब हमें भारत गौरव के तहत पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का संचालन करना पड़ेगा. इसमें हमें घाटा भी लग सकता है.
यह भी पढ़ें: कुर्सी के लिए अफसरों में जंग, RAS कैडर के पदों पर अन्य सेवा के अफसर लगाने का विरोध
हमारे को नुकसान नहीं हो इसके लिए हम ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस का टेंडर कर रहे हैं. 12 अक्टूबर से शाही रेलगाड़ी का संचालन शुरू होगा. अभी तक हमारे पास दिसंबर तक की बुकिंग आ चुकी है. फेम टूर के लिए एक छोटा पैकेज तैयार किया गया है जो जयपुर से शुरू होकर रणथंभौर, चित्तौड़, उदयपुर, बूंदी, अजमेर होते हुए वापस जयपुर संपन्न होगा. इस दौरान पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक वीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.