कलेक्टर यूडी खान ने किया शहीद परिवारों से एक मुलाकात किताब का विमोचन
शहीद परिवारों से जब लेखक और चिंतक निखिल व्यास ने मुलाकात की तो उन्होंने इस कौम का संदेश हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए एक किताब लिख डाली, जिसका आज विमोचन किया गया.
Jhunjhunu: प्रथम विश्व युद्ध (First world war) से लेकर अब तक देश की रक्षा और सुरक्षा में अब तक 270 कायमखानी मुसलमानों ने अपनी जान कुर्बान कर दी है. इन शहीद परिवारों से जब लेखक और चिंतक निखिल व्यास ने मुलाकात की तो उन्होंने इस कौम का संदेश हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए एक किताब लिख डाली, जिसका आज विमोचन किया गया.
यह भी पढ़ें: Chambal River Front का काम अगर समय पर पूरा नहीं हुआ तो लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना- शांति धारीवाल
झुंझुनूं के अंबेडकर भवन में शहीद परिवारों से एक मुलाकात किताब का विमोचन कलेक्टर यूडी खान ने किया. इस मौके पर कायमखानी कौम के कर्नल शौकत समेत अन्य विशिष्टजन मौजूद थे. वहीं किताब के विमोचन पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि चौहान राजपूतों से परिवर्तित होकर कायखानी मुसलमान कौम बनी है, जो अपनी शौर्यता के कारण हमेशा से अलग पहचान रखती है. इस कौम ने देश की खुशहाली और उसकी रक्षा में जान दी है. यह किताब युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत साबित होगी.
Reporter- Sandeep Kedia