मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का आयुक्त ने की समीक्षा, दिए जरूरी निर्देश
मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत बन रहे प्रताप नगर में बन रहे आवास निर्माण कार्यों को लेकर आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोडा ने समीक्षा की. अरोडा ने आवासों का निर्माण तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए.
जयपुर: मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत बन रहे प्रताप नगर में बन रहे आवास निर्माण कार्यों को लेकर आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोडा ने समीक्षा की. अरोडा ने आवासों का निर्माण तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. संवेदक या अधिकारियों के स्तर पर देरी या लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
योजना में क्वालिटी से समझौता नहीं- आयुक्त
बैठक में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत प्रताप नगर के सेक्टर 3, 8, 26 और 28 के अलावा इंदिरा गांधी नगर के सेक्टर 7 में बन रहे आवासों के निर्माण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि आमजन का विश्वास है कि मंडल उन्हें गुणवत्तायुक्त आवास उपलब्ध कराएगा. किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता नहीं करने के भी निर्देश दिए. आयुक्त ने कहा कि योजना में क्वालिटी से किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है. अगर गुणवत्ता के साथ समझौता करने की किसी ने कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अपनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: रुदावल में खाप पंचायत का फरमान, परिवार का हुक्का पानी बंद, संबंध जोड़ने वाले पर लगेगा 11 हजार जुर्माना
आयुक्त ने प्रजेंटेंशन देख जाना योजना का हाल
आयुक्त ने सभी सेक्टरों में बन रहे निर्माण कार्यों का पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के जरिए प्रस्तुतिकरण देखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान आवासों में बिजली-पानी कनेक्शन, सीवरेज लाइन, पौधारोपण सहित अन्य कार्यो की भी समीक्षा की गई.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत प्रताप नगर के विभिन्न सेक्टरों में कुल 3358 और इंदिरा गांधी नगर के सेक्टर 7 में कुल 732 विभिन्न श्रेणियों के फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, योजना का काम तय समय में पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि, अभी तक इस बारे में अभी कोई तय डेट सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि योजना के लिए जो समय तय किया गया है उसे समय रहते पूरा कर लिया जाएगा.