Rajasthan News : भजनलाल सरकार राजस्थान में 15 दिसंबर को अपने पहले कार्यकाल का एक साल पूरा करने जा रही है. इस अवसर पर भव्य आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. हालांकि, इस उत्सव की शुरुआत आज से ही हो चुकी है. सरकार ने विभिन्न वर्गों के लिए 15 बड़ी योजनाओं की घोषणा की, जिनका उद्घाटन अजमेर जिले में एक भव्य कार्यक्रम में किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सरकार ने किसानों और पशुपालकों के लिए कई राहतभरी योजनाओं का ऐलान किया है. 70 लाख किसानों के बैंक खातों में 700 करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए. इसके अलावा, 3.25 लाख पशुपालकों को 5 रुपये प्रति लीटर की दर से 200 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया. 20,000 गोपालकों को 1 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने की योजना है. 



किसानों के लिए सोलर पंप स्थापित करने के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे 15,000 किसानों को लाभ होगा. वहीं, 15,000 किसानों को फव्वारा और ड्रिप सिस्टम के लिए 29 करोड़ रुपये तथा 14,200 किसानों को फार्म पोंड और पाइपलाइन के लिए 96 करोड़ रुपये दिए गए हैं.



अन्य घोषणाओं में छात्राओं के लिए कृषि अध्ययन को प्रोत्साहित करने हेतु 22 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे 10,000 छात्राएं लाभान्वित होंगी. 8,000 सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए 80 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. वन मित्रों की सुरक्षा के लिए 5,000 वन मित्रों को सुरक्षा किट दी जाएगी. 



गौशालाओं में नवाचार करते हुए 100 गौशालाओं में गाय के गोबर से लकड़ी बनाने की मशीनें लगाई जाएंगी. मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना शुरुपये की गई है, और ऊंट संरक्षण के लिए विशेष योजना बनाई गई है. साथ ही, 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स और 1,000 दूध संकलन केंद्र स्थापित किए गए हैं. 150 पैक्स गोदामों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं और इन पर काम जल्द शुरुपये होगा.



इसके अतिरिक्त, 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3,000 करोड़ रुपये की लागत वाली जल परियोजना का शुभारंभ करेंगे. यह परियोजना राजस्थान और मध्य प्रदेश के लाखों लोगों की पानी की समस्या का समाधान करने में मदद करेगी. सरकार की ये योजनाएं प्रदेश के विकास और जनता की भलाई के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं.