Jaipur: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है. राजे ने कहा कि राजस्थान में बच्चियों के खिलाफ जघन्य अपराध की वारदातों को लेकर मैं चिंतित हूं. राजे ने कहा कि आमेर में 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या की वारदात ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है. राज्य सरकार को बेटियों की अस्मत की चिंता नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आपको बता दें कि जयपुर के आमेर थाना इलाके में शनिवार दोपहर 9 साल की बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बच्ची की गला रेत कर बच्ची की हत्या की गई है. शव के मिलने की सूचना मिलने पर आमेर पुलिस मौके पर पहुंची और आलाधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी.  जिसके बाद  एडीसीपी नॉर्थ सुमन चौधरी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाकर  घटनास्थल की जांच पड़ताल की. 


मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि, दौसा  के रहने वाले  राजूराम शर्मा की बेटी के रूप में मृतका की पहचान हुई है. जांच पड़ताल में सामने आया की बच्ची दो घंटे पहले घर से लापता हुई थी.  लड़की की मां  ने इलाके में कई जगहों पर बच्ची को  पूछताछ की लेकिन, उसे कही नहीं मिली थी. घर के पास बाड़े में बने दो कमरों में एक कमरे में बच्ची का नग्न अवस्था में शव मिला, जिस पर परिवार मौके पर गया और बच्ची को मृत अवस्था में देख कर चीख पुकार होने लगी.


पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगालना शुरू किया
मौके पर पहुंची आमेर  पुलिस ने बताया कि, मृतका सागर रोड स्थित दादा बाड़ी कॉलोनी में रहती थी. दोपहर में करीब 2 बजे वह घर से निकली थी, जिसके बाद वह घर नहीं पहुंची. इस पर 3 बजे से उसकी मां उसे इलाके में खोज रही थी. मृतका बच्ची घर के पास बाड़े में बने एक कमरे में नग्न अवस्था में मिली. इलाके में लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगालने का प्रयास कर रही है. इस मामले में आमेर थाना पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. 


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें