Udaipur Murder Case: कांग्रेस ने उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड में अशोक गहलोत सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाली टिप्पणी के लिए अपने नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को फटकार लगाई है और कहा है कि उनकी टिप्पणी तथ्यों से रहित है और उन्हें लक्ष्मण रेखा पार करने से पहले कम से कम एक बार इस पर विचार करना चाहिए था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृष्णम ने एक ट्वीट में गहलोत सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा थी कि  धमकी मिलने के बावजूद कन्हैया को सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई गई और आरोप लगाया कि हत्यारों के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन भी समान रूप से जिम्मेदार है.



उन्होंने पूछा  कि एसएसपी, डीआईजी के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई. कृष्णम ने ये भी पूछा कि क्या राजस्थान में कांग्रेस सरकार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है. कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम को निशाने पर लेते हुए, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उनसे ट्विटर पर कहा कि उन्हें दूसरी बार लक्ष्मण रेखा पार करने से पहले कम से कम एक बार इस पर विचार करना चाहिए था.



कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश  ने कृष्णम के ट्वीट को टैग करते हुए कहा कि आपने जो लिखा है वह तथ्यों से बहुत परे है.  पिछले सप्ताह कांग्रेस ने कृष्णम की उद्धव ठाकरे पर की गयी टिप्पणी से भी खुद को अगल कर लिया था. कृष्णम ने  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सीएम पद छोड़ने में एक पल भी देरी नहीं करनी चाहिए वाला ट्ववीट किया था.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें