Manipur violence: मणिपुर हिंसा को लेकर राजस्थान में कांग्रेस का पैदल मार्च, राजसमंद में विरोध प्रदर्शन
Manipur violence: मणिपुर हिंसा को लेकर राजस्थान में कांग्रेस का पैदल मार्च चल रहा है, जयपुर, कोटा, राजसमंद समेत कई जिलों में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता कर रहे पैदल मार्च,मणिपुर हिंसा में पीएम मोदी के जवाब की मांग,राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन.
Manipur violence: मणिपुर हिंसा को लेकर राजस्थान कांग्रेस का पैदल मार्च जयपुर में शुरू है,जयपुर में अग्रेसन सर्कल से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च शुरू किया गया.जयपुर, कोटा समेत कई जिले में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करके केंद्र सरकार से इस पर एक्शन की मांग की है, ताकि शांति व्यवस्था कायम की जा सके.कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मणिपुर हिंसा में पीएम मोदी से जवाब की मांग की है,राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे.
कोटा में भी किया गया प्रदर्शन
कोटा में मणिपुर हिंसा में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कोटा व देहात कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. देहात कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अगुवाई में सुबह 11:00 बजे कांग्रेस कार्यालय से स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा गुमानपुरा तक विरोध प्रदर्शन किया गया.कलेक्ट्री से सर्किट हाउस तक दोपहर 12 बजे तक प्रदर्शन रविंद्र त्यागी और भानु प्रताप सिंह के जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रदर्शन किया गया.जानकारों कि मानें तो शक्ति प्रदर्शन के रूप में दोनों प्रदर्शनों को देखा जा रहा है.
जिलेभर में विरोध प्रदर्शन किया गया
राजसमंद में भी मणिपुर की घटना को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है.पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर जिलेभर में विरोध प्रदर्शन किया गया.इस बीच पुरानी कलेक्ट्री पर एकत्रित हुए जिले के कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है,राजसमंद कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.
ये भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस आज, पढ़िए नागौर के शहीद मंगेज सिंह राठौड़ की शौर्य गाथा