पैसा और पढ़ाई बीजेपी से ज्यादा कांग्रेसी विधायकों के पास,100 करोड़ पार MLA भी कांग्रेसी
![पैसा और पढ़ाई बीजेपी से ज्यादा कांग्रेसी विधायकों के पास,100 करोड़ पार MLA भी कांग्रेसी पैसा और पढ़ाई बीजेपी से ज्यादा कांग्रेसी विधायकों के पास,100 करोड़ पार MLA भी कांग्रेसी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2023/10/20/2352274-bjp-congress-news.jpg?itok=u5l8gnMz)
BJP, Congress MLA: राजस्थान में शिक्षा और पैसे दोनों में कांग्रेस के विधायक बीजेपी के विधायकों के मुकाबले काफी आगे हैं, आखिर क्या वजह है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में आप जिन विधायक को चुनने जा रहे हैं, वो कितने पढ़ें लिखें हैं. ये जानना भी तो जरूरी है.
BJP, Congress MLA: राजस्थान में चुनाव बेहद नजदीक हैं,इसलिए आपको ये जानना बेहद जरूरी है कि आपके विधायक साहब कितने पढ़े लिखे हैं और उनकी कितनी संपत्ति है.राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर विधायक जी का पूरा विश्लेषण करते हैं और समझते हैं कि आपका कौनसा विधायक कितना पढ़ा लिखा है, और उनकी कितनी संपत्ति है.
विधायक जी की संपत्ति,लखपति या करोड़पति
जनता की आवाज विधानसभा तक पहुंचाने वाले विधायक जी पढ़े लिखे हैं या अनपढ़,करोड़पति हैं या लखपति,आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है.राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर सबसे अमीर विधायक कांग्रेस पार्टी के हैं और पढ़े लिखे विधायक भी इस पार्टी से चुनकर विधानसभा पहुंचे.सबसे पहले विधायकों की संपत्तियों के बारे में जानते है.
एक नजर में जानें ये सबकुछ
संपत्ति कुल विधायक कांग्रेस बीजेपी
100 करोड़ पार 1.51% 3.03% एक भी नहीं
10-100 करोड़ 12.56% 12.12% 12.33%
1-10 करोड़ 65.33% 67.68% 67.12%
10लाख-1करोड 18.59% 14.14% 20.25%
सबसे अमीर MLA उदयलाल आंजना
शिक्षा : 12वीं पास
संपत्ति : 107.87 करोड़ रुपए
सबसे गरीब MLA शकुंतला रावत
शिक्षा : स्नातकोत्तर
संपत्ति : 28.15 लाख रुपए
पैसा-पढ़ाई कांग्रेसी विधायकों के पास
पैसा के साथ पढाई में कांग्रेसी विधायक बीजेपी से आगे है.स्कूलिंग में कांग्रेस के विधायक 7.97 प्रतिशत,बीजेपी के 6.74 प्रतिशत है.वहीं ग्रेजुएट की बात करे तो बीजेपी के 5.28 प्रतिशत और कांग्रेस के 6.32 प्रतिशत विधायक है. वहीं पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री देखे तो कांग्रेस के 6.32 प्रतिशत विधायक और बीजेपी के 4.99 विधायक है.राजस्थान में कुल ग्रेजुएट विधायकों की संख्या 9.69 प्रतिशत है.वहीं कुल पोस्ट ग्रेजुएट विधायक 9.09 प्रतिशत विधायक है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update : स्वेटर के साथ दिवाली मनाने को रहें तैयार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हो रहा है एक्टिव