जयपुर: कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव कल यानी सोमवार को होगा. सोमवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 4 बजे खत्म होगा. कांग्रेस के नौ हजार से अधिक डेलिगेट्स वोट में हिस्सा लेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, AICC महासचिव, राज्य प्रभारी, सचिव और संयुक्त सचिवों के साथ सुबह 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में वोट डालेंगे. वहीं, राहुल गांधी कर्नाटक के बेल्लारी में मतदान करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस मुख्यालय के साथ-साथ देशभर में मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तरों में वोटिंग होगी. 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. आपको बता दें कि कुल 9 हजार से ज्यादा डेलिगेट्स हैं. जिसमें से 414 डेलिगेट्स राजस्थान से हैं. कांग्रेस में अध्यक्ष पद का मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है. राजस्थान के 414 डेलीगेट पीसीसी मेंबर वोट डालेंगे। बैलेट पेपर और बैलेट बॉक्स आज पीसीसी पहुंच गए. पीसीसी मेंबर्स को वोटिंग के लिए स्पेशल आईडी कार्ड पिछली बैठक के दौरान दिए गए हैं.


खड़गे के 4 तो थरूर के 6 पोलिंग एजेंट नियुक्त


अध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर राजस्थान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजस्थान में चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के पोलिंग एजेंट भी नियुक्त किए गए हैं. खड़गे के चार और थरूर ने 6 पोलिंग एजेंट लगाए हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे के 4 पोलिंग एजेंट्स- रामसिंह कस्वां, ललित तूनवाल,  नसीम अख्तर इंसाफ, मुमताज मसीह है. वहीं, शशि थरूर के लिए अविनाश थानवी, डॉ दीपक चौधरी, आदित्यनाथ शर्मा, अमन जैन, अशोक कुमार सोनी रामेश्वर विजय पोलिंग एजेंट बनाए गए हैं राजस्थान में निष्पक्ष चुनाव के लिए राजेंद्र कुम्पावत को रिटर्निंग ऑफिसर (PRO) बनाया गया है.


यह भी पढ़ें: सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र, संविदाकर्मियों को नियमित करने की रखी मांग


सही वोट डालने का ये है तरीका


वहीं, कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने आदेश जारी किए हैं, जिसमें जिस उम्मीदवार को समर्थन करना है उसके आगे सिर्फ यस का टिक लगाना होगा.मिस्त्री ने अपने निर्देश में कहा कि जिस उम्मीदवार को वोट देना चाहते हैं उस उम्मीदवार के नाम के आगे (✓) सही का चिह्न लगाएं. अन्य कुछ लिखने या दूसरा कोई चिह्न लगाने पर वोट खारिज हो जाएगा. 


वोटिंग से पहले शशि थरूर की आखिरी अपील


अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशि थरूर ने वोटिंग से ठीक पहले डेलिगेट्स से आखिरी अपील की है. थरूर ने कहा कि मैं पार्टी में विकेंद्रीकरण, आधुनिकीकरण और उसे अधिक समावेशी बनाने का सपना देखता रहा हूं. हालांकि, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे लिए बदलाव का मतलब है कि पुराने अनुभव और नई ऊर्जा को साथ लेकर आगे बढ़ना है. हमारे मूल्य और हमारी वफादारी वही रहेगी, सिर्फ हमारा लक्ष्य प्राप्ति का तरीका बदलेगा.


यह भी पढ़ें: Monalisa hot video: मोनालिसा ने पहले पहना नाइट सूट फिर साड़ी में गिराने लगीं बिजली


खड़गे ने किया आग्रह


वहीं, 80 वर्षीय खड़गे ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मैं उदयपुर घोषणा पत्र को लागू करूंगा. साथ ही युवाओं, किसानों, महिलाओं और छोटे कारोबारियों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस ने राजस्थान के उदयपुर में इस साल के मई में ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन किया था. शिविर के समापन पर जारी घोषणा पत्र में एक बिंदु था कि संगठनात्मक सुधार के तहत ‘एक व्यक्ति एक पद’ की नीति अपनाई जाएगी. अन्य प्रस्ताव चुनाव के लिए टिकट बंटवारे और पदाधिकारियों के कार्यकाल से संबंधित थे.


मुख्यमंत्री गहलोत ने खड़गे के समर्थन में वोट करने की अपील की


वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिनिधियों से खड़गे के समर्थन में वोट करने का आग्रह किया है. गहलोत ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं जो भी डेलीगेट हैं वो भारी बहुमत से मल्लिकार्जुन खड़गे को कामयाब करेंगे. कामयाब होने के बाद में वो हम सबका मार्गदर्शन करेंगे व कांग्रेस मजबूत होकर प्रतिपक्ष के रूप में उभर कर सामने आएगी‌. यह मेरी सोच है, मेरी शुभकामनाएं है खड़गे साहब भारी मतों से कामयाब हों. 


22 साल बाद अध्यक्ष पद का हो रहा चुनाव


गौरतलब है कि 22 साल बाद कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है. साल 2000 में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव हुआ था. तब सोनिया गांधी के सामने जितेंद्र प्रसाद ने चुनाव लड़ा था. जिसमें सोनिया गांधी की जीत हासिल हुई थी.